विज्ञापन

Rajasthan Suicide: सवाई माधोपुर में दूध डेयरी के माल‍िक ने क‍िया सुसाइड, दो महीने पहले SBI से ल‍िया था 12 लाख का लोन 

Rajasthan Suicide:  परिजनों ने चार लोगों पर मानसिक प्रताड़ना और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Rajasthan Suicide: सवाई माधोपुर में दूध डेयरी के माल‍िक ने क‍िया सुसाइड, दो महीने पहले SBI से ल‍िया था 12 लाख का लोन 
राजस्‍थान के गंगापुर स‍िटी में डेयरी माल‍िक सियाराम मीणा ने जहर खाकर सुसाइड कर लि‍या. सुसाइड से पहले फेसबुक पर लाइव आया था.

Rajasthan Suicide: राजस्‍थान के बामनवास उपखंड के बाटोदा थाना क्षेत्र के फुलवाड़ा गांव के दूध डेयरी व्यवसायी सियाराम मीणा (30) ने सोमवार सुबह 11:30 बजे जहर  खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.   

बैंक से 12 लाख लोन ल‍िया था 

सियाराम ने दो महीने पहले एसबीआई बैंक से 12 लाख रुपये का लोन लिया था. परिजनों का आरोप है कि चार लोगों ने धोखाधड़ी कर यह रकम अपने खाते में डलवा ली. जब सियाराम ने पैसे वापस मांगे तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. कर्ज के दबाव में वह तनाव में आ गया.   

सुसाइड से पहले फेसबुक पर क‍िया था लाइव 

मृतक के भाई पूर्ण मीणा के अनुसार, मुकेश, विजय, हुकमचंद और विनोद उर्फ पिंटू ने सियाराम पर अत्यधिक ब्याज का दबाव बनाया. इससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया. आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक लाइव किया था, जिसमें चारों के नाम उजागर किए और बताया कि पैसों के दबाव के कारण वह यह कदम उठा रहा है.  

 जहर खाकर पर‍िजनों को फोन क‍िया 

जहर खाने के बाद सियाराम ने परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी. परिवारजन उसे गंगापुर सिटी के निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया.  लेकिन पीड़ित ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. किसी भी घर में चूल्हे तक नहीं जले. रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. 

बाटोदा थानाधिकारी यशपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम बरनाला सीएचसी में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.  परिजनों ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच और कड़ी सजा की मांग की है. 

यह भी पढ़ें: चार दिन बंद रहेंगे बैंक, दो दिन हड़ताल का ऐलान; समय से न‍िपटा लें काम 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close