
Bank Strike: बैंक कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. इसके अलावा, 22 मार्च (चौथा शनिवार) और 23 मार्च (रविवार) को अवकाश होने के कारण लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
ग्रेच्युटी की सीमा को 25 लाख रुपये की मांग
यूएफबीयू के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में नई भर्तियां, अस्थायी कर्मचारियों का नियमितीकरण, बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह, परफॉर्मेंस रिव्यू और पीएलआई (प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव) को खत्म करना, तथा ग्रेच्युटी की सीमा को 25 लाख रुपये तक बढ़ाने जैसी मांगें शामिल हैं. इस हड़ताल के चलते नकदी निकासी, चेक क्लियरिंग और अन्य बैंकिंग कार्यों में देरी हो सकती है.
🚨 Nationwide Bank Strike Alert! 🚨
— United Forum Of Bank Unions (@UFBUPUNE) February 28, 2025
📅 March 24 & 25, 2025 – Nationwide Bank Strike
📅 March 3, 2025 – Protest in front of Parliament
✊ Key Demands:
🔹 Adequate recruitment in banks
🔹 Implementation of a 5-day banking week
🔹 Resolution of pending issues
🔹 Stop outsourcing… pic.twitter.com/CUw48XlJcR
कर्मचारियों की प्रमुख मांगे
- बैंकों में पर्याप्त भर्ती
- बैंक में पांच दिन काम हो
- लंबित मुद्दों का समाधान
- बैंक में आउटसोर्सिंग पर भर्ती बंद हो
मीटिंंग में नहीं निकला हल
नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज के महासचिव एल. चंद्रशेखर ने बताया ने बताया कि 14 मार्च को आईबीए के साथ बैठक हुई, जिसमें यूएफबीयू की सभी मांगों को रखा गया. लेकिन कोई हल नहीं निकला.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के पुलिसकर्मियों ने दी मेस बहिष्कार की चेतावनी, एक्शन में दिखे DGP