Bank employees strike: बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगले चार दिन तक बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. 26 जनवरी की मध्यरात्रि से 27 जनवरी तक देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है. कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है, जिसे लेकर बैंक की ओर से तमाम कोशिश भी की जा रही है. लेकिन अभी बात बनती नहीं दिख रही है. सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने देर रात सोशल मीडिया पर आधिकारिक नोटिस जारी किया है. एसबीआई ने बताया कि कि शाखाओं में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हड़ताल से असर पड़ सकता है. बैंक ने ग्राहकों से नेट बैंकिंग, योनो ऐप और यूपीआई जैसी डिजिटल सेवाओं के उपयोग की अपील की है.
कर्मचारी यूनियन ने दी चेतावनी
यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर हड़ताल की चेतावनी दी है. बैंक यूनियन के अनुसार, 24 जनवरी से 27 जनवरी तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें चौथा शनिवार, रविवार, गणतंत्र दिवस का अवकाश और 27 जनवरी की देशव्यापी हड़ताल शामिल है.
रैली निकालकर जताया आक्रोश
वहीं, हड़ताल को सफल बनाने के लिए जोधपुर में बैंक कर्मचारियों ने आक्रोश रैली भी निकाली गई. बैंककर्मी 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं, जिस पर सरकार की सहमति अब तक नहीं मिली है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि, मावठ से बढ़ा ठंड का कहर; 3 दिन में 5 डिग्री गिरेगा तापमान!