
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने (Jhalawar School Collapse) से 7 मासूमों की मौत और 27 बच्चों के घायल होने के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) आज दोपहर 3:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक हाई लेवल समीक्षा बैठक (Review Meeting) करने जा रहे हैं. इस बैठक में पूरे राजस्थान के जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी और पीडब्ल्यूडी से जुड़े अफसर शामिल होंगे.
CM लेंगे जवाब, तय हो सकती है जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री की इस बैठक में मुख्य सचिव, सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) और आपदा प्रबंधन विभाग के आला अफसर भी रहेंगे. सूत्रों की मानें तो सीएम जमीनी स्तर पर हुई लापरवाही पर सख्त कार्रवाई कर सकते हैं. प्रशासनिक स्तर पर जवाबदेही तय होने की पूरी संभावना है.
राज्यभर में सरकारी इमारतों का ऑडिट संभव
इस बड़े हादसे के बाद अब सरकार पूरे प्रदेश में सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की बिल्डिंग्स का इन्फ्रास्ट्रक्चर ऑडिट कराने का मन बना रही है. शिक्षा विभाग पहले ही जिलों से जर्जर भवनों की रिपोर्ट मंगा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर कई अफसरों से जवाब मांगा जा सकता है.
सर पोहा खा रहे थे, हमें डांटकर अंदर भेज दिया
इस स्कूल की 8वीं क्लास की एक बच्ची ने बताया कि हादसे वाले दिन सुबह बच्चे स्कूल आए और अपनी कक्षा में चले गए. लेकिन क्लास में छत से कंकड़-पत्थर गिरने लगे जिसके बाद बच्चे टीचर को बताने गए जो उस वक्त क्लास से बाहर थे. सुबह जिस वक्त हादसा हुआ तब स्कूल में एक ही टीचर आया था और वो बाहर नाश्ता कर रहा था. बच्ची ने कहा, 'छत से पत्थर और कंकड़ गिरने लगे थे, सर बाहर पोहा खा रहे थे. हम उन्हें बताने गए लेकिन उन्होंने बच्चों को डांट-डपटकर वापस क्लास में भेज दिया, और इसके दो-तीन मिनट बाद ही छत गिर गई.'
ये भी पढ़ें:- 'टीचर बाहर पोहा खा रहे थे, हमने पत्थर गिरने की शिकायत की तो अंदर भगा दिया', हादसे वाले स्कूल की बच्ची का कबूलनामा
यह VIDEO भी देखें