
Rajasthan News: कभी-कभी एक शिक्षक और छात्र का रिश्ता सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रहता, बल्कि दिलों में ऐसी जगह बना लेता है कि एक दूसरे से दूर जाना मुश्किल होता है. एक घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से सामने आई है, जो इस बात की गवाही देती है कि छात्र और शिक्षक के बीच रिश्ता पढ़ाई से ऊपर भावनात्मक जुड़ाव का भी हो सकता है. महिला टीचर की विदाई के दौरान स्कूल के बच्चे काफी ज्यादा भावुक हो गए और वे फूट-फूटकर रोने लगे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
मैडम के विदाई पर रो पड़े छात्र
दरअसल, बांसवाड़ा में पलोदरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक हिमानी त्रिवेदी शिक्षिका हैं. हिमानी का चयन सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2016 में विज्ञान विषय के लिए हो गया. जैसे ही बच्चों को मैडम हिमानी त्रिवेदी के विदाई का पता लगा तो बच्चों की आंखें भर आईं.
वे सभी खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूट कर रो पड़े. महिला टीचर हिमानी के विदाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्लासरूम में बैठे छात्र रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान छात्र-छात्राएं अपनी प्रिय ‘मैडम' को रोकने की कोशिश करते दिखे.
भीलवाड़ा में स्कूल से पसंदीदा महिला टीचर के जाने के बाद फूट-फूट कर रोए बच्चे#Bhilwara | #RajasthanNews | #viralvideo pic.twitter.com/15fBKZkMoV
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 12, 2025
मैडम ने छोड़ी गहरी छाप
स्कूल में गूंजते बच्चों के सिसकते स्वर और नम आंखें इस बात की गवाही दे रही थीं कि हिमानी त्रिवेदी ने न सिर्फ किताबों का ज्ञान दिया, बल्कि बच्चों के जीवन में प्रेम, अनुशासन और आत्मविश्वास की गहरी छाप छोड़ी. सोशल मीडिया पर इस विदाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है.
यह भी पढे़ं-
हनुमानगढ़: मां के साथ ननिहाल गए मासूम भाई-बहन, डिग्गी में गिरने से दोनों की मौत
दुकानदार से मारपीट मामले में झुंझुनूं के ASI पर गिरी गाज, DSP की जांच के बाद होगी बड़ी कार्रवाई