Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के एक गांव में ऐसा नजर देखने को मिला, जिसने सभी को चकित कर दिया. इस नजारे को शायद ही गांव वाले कभी भूलेंगे. हेलीकॉप्टर से भाइयों को भात न्यौतने पहुंची बहन को देखकर गांव के लोग हैरान रह गए, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. आसमान से उतरते हेलीकॉप्टर ने पूरे इलाके को उत्साह से भर दिया और जिन लोगों ने पहली बार इतनी नजदीक से हेलीकॉप्टर को देखा, उनके लिए यह किसी अचरज से कम नहीं था.
भात न्यौतने की खास तैयारी
दरअसल, कोटपूतली के नारायणपुर नगरपालिका क्षेत्र के बेराला की ढाणी में आतेला के केरली गांव से एक बहन अपने पति के साथ भाइयों को भात न्यौतने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंची थी. बहन के आने की उनके भाइयों (गणपत यादव, रामेश्वर दयाल यादव, धूडा राम, मुन्नाराम और लालाराम) ने भी खास तैयारी की थी. गणपत यादव ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले ही सूचना मिल गई थी कि भात हेलीकॉप्टर के माध्यम से आने वाला है. इसके लिए पहले से ही खास तैयारी की गई थी.
38 साल पहले झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी
हेलीकॉप्टर से भात न्यौतने आने के पीछे एक भावनात्मक कहानी भी जुड़ी है. पावटा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत जय सिंह यादव ने बताया कि उनकी शादी 13 फरवरी 1986 को हुई थी. उस समय अफवाह फैली थी कि वह हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आएंगे, जबकि उस दौर में उनके पास साइकिल खरीदने तक की क्षमता नहीं थी. इस अफवाह के कारण उनके माता-पिता छोटूराम यादव और पूरादेवी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.

9 लाख रुपये में बुक किया हेलीकॉप्टर
सालों बाद जब जय सिंह आर्थिक रूप से सक्षम हुए, तो उन्होंने अपने माता-पिता की उस पुरानी तकलीफ को मिटाने का फैसला किया. इसी भावना के साथ बेटे की शादी में यह अनोखा आयोजन किया गया. करीब 9 लाख रुपये में हेलीकॉप्टर बुक किया गया, जो तीन प्रमुख कार्यक्रमों का हिस्सा रहेगा. पहला बहन का भात न्यौतना, दूसरा दूल्हे को लेकर जाना और तीसरा- दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कर लाना.
बेटे कृष्ण कुमार यादव की शादी को खास और यादगार बनाने के लिए परिवार ने इस योजना को बड़े उत्साह के साथ तैयार किया. अब जब गांव में भात लेकर हेलीकॉप्टर पहुंचा और कई लोग पहली बार इतने करीब से हेलीकॉप्टर को उतरते देखकर हैरान रह गए. कोटपूतली के नारायणपुर में ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में हेलीकॉप्टर से भात न्यौतने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढे़ं-
पेट में लड़की है, गर्भपात करा दो... अगली बार लड़का होगा; जयपुर में ढोंगी बाबा की शर्मनाक करतूत
UK में एडमिशन के नाम पर ठगी, खुद से दिलाया लोन... विदेश पहुंचा तो पता चला नहीं है कोई यूनिवर्सिटी