
Rajasthan News: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) के समर्थन में रोड शो करने जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंचीं. तय कार्यक्रम के अनुसार, हनुमान चौराहा से उनका यह रोड शो सुबह 10.05 बजे शुरू होना था, लेकिन वे तीन घंटे देरी से यहां पहुंचीं. इसके बाद अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री खुली जीप में सवार हुए और गड़ीसर सर्किल की तरफ प्रचार करते हुए निकल पड़े. कुछ दूर चलते ही समर्थकों की भीड़ में भाटी-भाटी के नारे गूंजने लगे, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रविंद्र सिंह भाटी ने कसा था तंज
यहां भाटी-भाटी के नारों का कनेक्शन रविंद्र सिंह भाटी से है जो बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं और बीजेपी प्रत्याशी के लिए कड़ी चुनौती माने जा रहे हैं. रविंद्र सिंह भाटी ने कंगना के राजस्थान दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा ने यदि 5 साल बाड़मेर जैसलमेर की जनता के लिए काम किया होता तो आज फिल्मी स्टारों से प्रचार करवाने की जरूरत नहीं होती. वह समय कुछ और था जब यहां की भोली भाली जनता को धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और सनी देओल जैसे फिल्मी सितारों को बुलाकर वोट लिए जाते थे. लेकिन, अब यहां की जनता जागरूक है. मैं अपने भाइयों से कहना चाहता हूं कि वह कंगना को देखने जरूर जाएं. उनके कान में यह बात जरूर पहुंचाएं कि हम सिर्फ देखने आए हैं. लेकिन, वोट हम अपने भाई रविंद्र सिंह भाटी को ही देंगे.
जैसलमेर: कंगना के रोड शो में लगे भाटी भाटी के नारे#LokSabhaElections2024 #KanganaRanaut #RavindraSinghBhati #Rajasthan #bjp #Jaisalmer pic.twitter.com/mYUqjdxVpf
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) April 24, 2024
बाड़मेर में भी रोड शो करेंगे कंगना
आज कंगना रनौत के रोड शो में भाटी की जनता से अपील का असर देखने को मिला. जैसे ही रोड शो शुरू होकर कुछ दूर पहुंचा भीड़ में भाटी-भाटी के नारे लगने लगे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी भी रोड शो को आगे बढ़ाने का इशारा करते हुए नजर आए. जैसलमेर के बाद कंगना बाड़मेर में भी रोड शो करने के लिए जाने वाली हैं. वहां वे विवेकानंद सर्किल से गांधी चौक तक रोड शो में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को मतदान की अपील करने के बाद बाड़मेर से रवाना होगी.
LIVE TV