
RSSB Recruitment Syllabus: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए सिलेबस बदलने जा रही है. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि नौकरी की तलाश कर रहे राजस्थान के युवा लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं में राजस्थान से जुड़े जनरल नॉलेज (GK) के सवालों का वेटेज बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अब बोर्ड ने भी उनकी मांग को मान लिया है. अब इसके तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार पदों की भर्ती का सिलेबस बदलने की तैयारी शुरू कर दी है.
कार्मिक विभाग ने भेजा प्रस्ताव
बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि उन्हें कार्मिक विभाग से प्रस्ताव आया है. बोर्ड इस पर विचार कर रहा है. जल्द ही सिलेबस में बदलाव कर सूचना दी जाएगी. राजस्थान के युवाओं की मांग के अनुरूप यह फैसला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिलेबस बदलने से परीक्षा की तारीख और कैलेंडर में कोई बदलाव नहीं आएगा.
राजस्थान सरकार ने चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार 453 पदों पर भर्ती निकाली है. 21 मार्च से इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा जा रहा है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन करेगा. लेकिन इससे पहले ही अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा का सिलेबस बदलने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थी चाहते हैं कि भर्ती परीक्षा में राजस्थान से संबंधित सवाल ज्यादा पूछे जाएं.
परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर क्या है मांग
52 हजार 453 पदों के लिए परीक्षा 19 से लेकर 21 सितंबर तक आयोजित होगी. परीक्षा परिणाम 21 जनवरी 2026 तक जारी होने की संभावना है. इस परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, हल करने के लिए 2 घंटे का वक्त होगा. इसमें सामान्य हिंदी के 30, सामान्य अंग्रेजी के 15, सामान्य ज्ञान के 50 और सामान्य गणित के 25 सवाल पूछे जाएंगे. भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति, भारतीय संविधान राजस्थान के विशेष परिप्रेक्ष्य में जो सवाल पूछे जाएंगे वह राजस्थान आधारित होंगे. इनकी अधिकतम संख्या 30 हो सकती है. अभ्यर्थी इसी संख्या को और बढ़ाना चाहते हैं ताकि स्थानीय युवाओं का अधिकतम चयन हो.
आंदोलन की दी गई थी चेतावनी
भर्तियों एवं रोजगार के सवाल उठाने वाले छात्र नेता हनुमान किसान ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से लेकर कार्मिक विभाग के अधिकारियों तक से मुलाकात की है. उन्होंने खून से चिट्ठी लिखकर सिलेबस बदलने की मांग की थी. हनुमान ने बताया कि अगर यही सिलेबस रहा तो बाहरी छात्रों के लिए यहां नौकरी ले पाना आसान होगा. बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली में कोचिंग संस्थानों में चतुर्थ श्रेणी के परीक्षा के लिए स्पेशल बैच चल रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के अभ्यर्थियों को कम मौके मिलेंगे. अगर आने वाले दिनों में सिलेबस में बदलाव नहीं होता है तो इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: कांग्रेस सरकार का एक और फैसला बदला, शिक्षा विभाग ने खत्म कर दिए ये पद