
Rajasthan News: अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहनेवाले जयपुर की हवा महल सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद (Balmukund) एक बार फिर खबरों में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो एक सभा में एक व्यक्ति से उलझ जाते हैं और उससे पूछते हैं कि क्या वह इस देश का निवासी नहीं है.
यह वीडियो जयपुर के वैशाली नगर के एक निजी होटल का बताया जा रहा है. वहां नेशनल स्कूल टीचर अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था जिसका आयोजक हिंदुस्तान बुक रिकॉर्ड था. उस समारोह में बालमुकुंद ने मंच से अपनी बात रखते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए और लोग साथ नारे लगाने लगे. लेकिन सभास्थल में मौजूद एक व्यक्ति ने नारे नहीं लगाए और यह देख बालमुकुंद उससे पूछताछ करने लगे.
ये कौन लोग हैं?
इस वीडियो में बालमुकुंद अचानक रुक कर उस व्यक्ति को खड़ा होने के लिए कहते हैं, और उससे पूछते हैं, "भाई साहब बाहर से आए हो क्या? दूसरी दुनिया से आए हो क्या? वंदे मातरम बोलने में क्या प्रॉब्लम है?
वह व्यक्ति कहता है कि कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन वह नारे नहीं लगाता. इस पर बालमुकुंद आयोजकों की ओर मुड़कर पूछते हैं, ये कौन लोग हैं, कहां से आए हैं?
देखिए वीडियो:-
"देश का खाते है, लेकिन वंदे मातरम नही बोलेंगे "
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) August 18, 2025
जयपुर हवामहल भाजपा विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने प्रोग्राम में वंदे मातरम का नारा लगाया लेकिन मुस्लिम युवक ने नहीं लगाया।
लेकिन क्यों?#Rajasthan #balmukundacharya pic.twitter.com/4HKxOFgcG3
इसके बाद वो उससे उसका नाम पूछते हैं और वह अपना नाम मोहम्मद आसिफ बताता है. इसके बाद बालमुकुंद कहते हैं कि क्या आप इस देश के नहीं हो? वह व्यक्ति कहता है कि वो महाराष्ट्र का है.
बालमुकंद इसके बाद फिर नारे लगाते हैं और कहते हैं, "कैसा आदमी है, देश में रहता है और वंदे मातरम नहीं बोलता है? आप क्या बताना चाहते हो?"
'ये व्यक्ति अपना परिचय दे रहा है'
इसके बाद बालमुकुंद कहते हैं कि वंदे मातरम का मतलब है कि मैं मेरी धरती मां को नमन करता हूं. क्या धरती में, भारत में विश्वास नहीं है आपका? तिरंगे में नहीं है?
वीडियो के आखिर में बालमुकुंद कहते हैं कि आज भी देश में ऐसे लोगों की मानसिकता है, और ये व्यक्ति अपना परिचय दे रहा है कि मैं देश में रहूंगा, देश का खाउंगा लेकिन देश के हित में नहीं बोलूंगा.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: हिजाब पहनकर हॉस्पिटल पहुंची इंटर्न तो डॉक्टर ने ड्यूटी पर रोका, वीडियो वायरल; माहौल गरमाया