
Rajasthan Tehsildar Transfer List: राजस्थान में बीते कुछ समय से अलग-अलग विभागों में तबादलों का दौर चल रहा है. पहले आईएएस अफसर, फिर आईपीएस और आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. अब बुधवार को राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर ने तबादले को लेकर एक सूची जारी की है. ट्रांसफर आदेश में कहा गया कि प्रशासनिक सुधार विभाग से लागू प्रतिबंध में छूट के बाद तहसील का ट्रांसफर किया जाता है.
प्रदेशभर में कुल 266 तहसीलदार का ट्रांसफर
राजस्व मंडल के आदेश में प्रदेशभर में कुल 266 तहसीलदार का तबादला हुआ है. ट्रांसफर आदेश में कहा गया कि सभी कार्मिकों को उनके वर्तमान पद से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नए पद पर कार्यभार ग्रहण करें. बता दें कि इससे पहले जून महीने में 22 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.
पहले RAS, शिक्षा अधिकारियों का तबादला
इसके बाद पिछले महीने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. इस दौरान कई जिलों के कप्तान को इधर-उधर किया गया. इसके साथ ही करीब 150 आरएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था, जिसमें कई जिलों में नए एसडीएम की तैनाती की गई है. लंबे समय से ट्रांसफर पर लगी रोक के बीच हाल ही में शिक्षा में भी बड़े स्तर पर तबादले हुए थे. 03 अगस्त को पहले 500 से ज्यादा स्कूल प्रिंसिपल का ट्रांसफर हुआ. इसके बाद 05 अगस्त को 103 शिक्षा अधिकारियं के तबादले किए गए.
यहां देखें तहसीलदार के ट्रांसफर की लिस्ट
Tdr Transfer 06-08-2025 by shyamjindtv13 on Scribd
यह भी पढे़ं-
RAS Transfer List: राजस्थान में 142 RAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों को मिले नए SDM; देंखे लिस्ट