Bikaner CMHO News: राजस्थान में 01 जनवरी 2025 से लेकर 15 जनवरी 2025 तक हुए तबादलों के महाकुंभ में अलग-अलग विभागों में हजारों की संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर हुआ है. तबादले के बाद अधिकारी व कर्मचारी नई जगह पहुंचकर कार्यभार संभाल रहे हैं. तबादले के इस महाकुंभ के बीच बीकानेर के नए चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CMHO) का धन्यवाद ज्ञापन काफी चर्चा का विषय बना है. मन चाहा ट्रांसफर मिलने पर नए सीएमएचओ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को देख हर किसी हंसी छूट जाएगी.
01-15 जनवरी तक हुए ट्रांसफर
दरअसल, भजनलाल सरकार ने पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक 01 जनवरी से 10 जनवरी 2025 हटाने का फैसला किया. इसके तबादले की समय सीमा को और आगे बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया. इन 15 दिनों में राजस्थान के अलग-अलग विभागों में हजारों की संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है. सिर्फ शिक्षा विभाग में ही कर्मचारियों व अधिकारी के ट्रांसफर पर रोक बरकरार रही.
डॉ. पुखराज का धन्यवाद ज्ञापन
डॉ. पुखराज साद ने बीकानेर के सीएमएचओ का पद संभालने के बाद धन्यवाद ज्ञापन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. सीएमएचओ की जिम्मेदारी संभालने से पहले डॉ. पुखराज साद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कैंसर रोग विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे थे.
डॉ. पुखराज साद वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, "परमपिता परमात्मा की और मां भारती के आशीर्वाद से आज मैं सीएमएचओ (Bikaner CMHO) के पद पर बैठा हूं. महान केंद्रीय न्याय एवं कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित सिंह गोदारा, समस्त विधायक महोदय बीकानेर एवं जिलाध्यक्षों की मेहरबानी ने आज मुझे इस पद पर बैठाया है".
चाटुकारिता का चरम...
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 18, 2025
परमपिता परमात्मा, मां भारती से लेकर केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष तक को शुक्रिया
मनचाहा ट्रांसफर मिलने पर बीकानेर के CMHO का धन्यवाद ज्ञापन, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी#Bikaner | #Rajasthan pic.twitter.com/3RI9QwVATH
डॉ. साद ने आगे कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि बीकानेर की जनता, जो दूर ग्रामीण, अंतिम पंक्ति में बैठी है. उनको चिकित्सा और स्वास्थ्य की सेवाएं सुचारू रूप से प्रदान करने की कोशिश की जाएगी. मेरी तरफ से पूरा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोंगों को लाभान्वित किया जा सके.
यह भी पढे़ं- 'हथकड़ी का शौक है..वही दे रही हूं', सास-ससुर के नाम वॉट्सऐप स्टेटस लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या