Rajasthan DSP Transfer List: राजस्थान में बीते एक महीने से अधिकारियों के तबादले जारी हैं. राज्य में शीर्ष स्तर से लेकर नगरपालिका तक के कई अफसरों का ट्रांसफर किया जा चुका है. बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के इधर-उधर होने के बाद आरएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया. इसके बाद प्रदेश में बड़ी संख्या में आरपीएस अफसरों का दबादला हुआ है. अब सोमवार को राजस्थान डीजीपी कार्यालय की ओर जारी आदेश में करीब 100 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
मनीषा मीणा बनीं राजगढ़ की सीओ
आदेश के मुताबिक, डिप्टी एसपी स्तर के कुल 99 अधिकारियों का दबादला किया गया है. धर्मवीर सिंह को जयपुर सदर का एसीपी बनाया गया है. अमीर हसन को एसीपी साउथ ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, अशोक मीणा को डिप्टी एसपी ट्रैफिक कोटा शहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनीषा मीणा को राजगढ़ सीओ की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा उदय सिंह मीणा को सवाईमाधोपुर शहर का सीओ बनाया गया है.
मुकेश चौधरी का शाहपुरा CO के पद पर ट्रांसफर
वहीं, दिलीप मीणा को लालसोट, सुरेश कुमार वर्मा को सीकर ग्रामीण का सीओ बनाया गया है. अनिल जसोरिया को साइबर क्राइम भरतपुर में डिप्टी एसपी के पद पर ट्रांसफर हुआ है. मुकेश चौधरी को शाहपुरा (जयपुर) के सीओ पद पर तबादला किया गया है. वहीं, कैलाश चौधरी का भिवाडी के सीओ के पद ट्रांसफर हुआ है. डीजीपी कार्यालय के आदेश के अनुसार, निसार खान का भरतपुर से तबादला निरस्त कर दिया गया है.
आज ही 26 ASP अधिकारियों का तबादला
इससे पहले राजस्थान में आज ही 26 ASP अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं 1 अक्तूबर को 114 RPS अधिकारियों का भी तबादला किया गया था. जबकि 7 अक्टूबर को 45 RPS अधिकारियों का तबादला किया गया. मतलब अक्टूबर महीने में 15 दिन में कुल 185 RPS अधिकारियों का तबादला किया है.