विज्ञापन

Rajasthan: नेशनल हाईवे पर पलटा पराली से भरा हुआ ट्रक, 2 किमी तक वाहनों की लगी कतार

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक पराली से भरा हुआ ट्रक हाईवे पर पलट गया. जिससे कारण हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

Rajasthan: नेशनल हाईवे पर पलटा पराली से भरा हुआ ट्रक, 2 किमी तक वाहनों की लगी कतार
श्रीगंगानगर जिले में एक पराली से भरा हुआ ट्रक हाईवे पर पलट गया.

Rajasthan News: राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 911 पर अनूपगढ़-घडसाना मार्ग पर गाँव 23 ए की लिंक रोड़ के पास आज आवारा पशु के बचाते समय पराली से भरी दो ओवरलोडेड ट्रालियां पलटने के कारण नेशनल हाईवे पर करीब 2 घंटे तक जाम लग गया.

नेशनल हाईवे जाम होने के कारण वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोनों ट्रालियों के पलटने के कारण घडसाना की ओर हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई. सूचना मिलने पर डीएसपी प्रशांत कौशिक, एसआई गोविंद राम जाब्ते का साथ मौके पर पहुंचे. 

पुलिस के द्वारा घडसाना की ओर जाने वाले वाहनों को गांव 15 ए की रोड़ से डायवर्ट किया गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी और क्रेन की सहायता से दोनों ट्रालियों को हाईवे से हटवाया गया और यातायात को सुचारु किया गया. डीएसपी ने एसआई गोविंद राम को दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

इस तरह हुआ हादसा

आगे जा रहे ट्रैक्टर के चालक दर्शन सिंह ने बताया कि वह और उसका साथी मंगा सिंह निवासी घड़साना दोनो पंजाब के अबोहर के गाँव घल्लु से 12-12 टन पराली दोनो ट्रालियों में भरकर छतरगढ़ लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि अचानक आगे जा रहे ट्रैक्टर के सामने एक आवारा पशु आ गया.

आवारा पशु को बचाने के लिए जैसे ही दर्शन सिंह ने ट्रैक्टर की ब्रेक लगाई तो ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. उसी दौरान आगे जा रही ट्राली को पलटते देख मंगा सिंह ने भी अपने ट्रैक्टर की ब्रेक लगा दी और ब्रेक लगाने के कारण उसकी भी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई.

2 किमी तक लगी वाहनों को लंबी कतार

जैसे ही हाईवे पर दोनों ट्रालियां पलटी उसी समय हाईवे पर वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया. वाहन चालकों के द्वारा इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी गई. सूचना मिलने पर डीएसपी प्रशांत कौशिक और एसआई गोविंद राम जाब्ते के साथ मौके में पहुंचे और वाहनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट करना शुरू कर दिया.

करीब 2 घंटे तक घडसाना की ओर 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर एनएचएआई के साइट इंजीनियर रणजीत सिंह ने पहुंचकर क्रेन और जेसीबी की सहायता से दोनों ट्रालियों को हाईवे से हटाया और यातायात को सुचारु किया. गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

आमजन को हुई परेशानी

डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि इस घटना से वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रालियां मॉडिफाइड पाई गई हैं और दोनों ट्रालियों में ओवरलोडेड सामान भरा हुआ है. उन्होंने कि दोनों ट्रालियों में जो पराली भरी गई है उनकी चौड़ाई भी अधिक है. डीएसपी ने मौके में मौजूद एसआई गोविंद राम को दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

परिवहन विभाग भी करेगा कार्यवाही

जिला परिवहन कार्यालय के निरीक्षक प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा लगातार ओवर हैंगिंग और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है. ओवरलोड और ओवरहैंगिंग वाहनों को सीज कर खड़ा करने के लिए सीजर यार्ड नहीं होने के कारण सीज करने की कार्यवाही नहीं की जा पा रही.

इसमें नेशनल हाईवे के टोल कर्मचारियों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि वे टोल से किसी भी ओवरलोड या ओवरहैंगिंग वाहन को न गुजरने दे ताकि किसी सड़क दुर्घटना से बचा जा सके. उन्होंने बताया की ट्राली में 5 टन का सामान लोड किया जा सकता है.आज जो दो ट्रालियां पलटी है इसकी भी जांच की जाएगी तथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पत्नी-बेटी को 3 दिन तक खोजता रहा राजस्थान का बिजनेसमैन, कर्नाटक में झाड़ियों में मिली लाश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close