
Jalore News: जालोर जिले के भीनमाल शहर में अगले तीन दिनों तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट की मुख्य पाइप लाइन में तीन स्थानों पर लीकेज होने की वजह से जलापूर्ति में कटौती की जा रही है. जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सीताराम यादव के मुताबिक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पानी की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी. लीकेज को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे शहरवासियों को कुछ दिनों तक पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा.
इसके अलावा भाद्राजून कस्बे और उसके आसपास के गांवों में पिछले दो महीनों से नर्मदा परियोजना से जलापूर्ति बाधित है, जिससे जल संकट गहरा गया है. ग्रामीणों को टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है. तापमान बढ़ने के साथ ही पानी की मांग बढ़ रही है, लेकिन आपूर्ति में कमी से परेशानी बढ़ गई है. नर्मदा परियोजना के तहत भाद्राजून स्थित पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति की जाती है, लेकिन फिलहाल केवल छह घंटे की आपूर्ति हो पा रही है, जिसमें ट्यूबवेल और नर्मदा के पानी को मिलाकर सप्लाई दी जा रही है.
भीनमाल इलाके में पेयजल संकट
भीनमाल शहर और आसपास के क्षेत्र कई वर्षों से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. जलदाय विभाग भूमिगत जलस्रोतों से पानी की आपूर्ति कर रहा था, लेकिन अपर्याप्त बारिश और भूजल स्तर में लगातार गिरावट के कारण समस्या गंभीर होती जा रही थी. पिछले डेढ़ साल से नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट के जरिए भीनमाल को 30 लाख लीटर पानी मिल रहा था, लेकिन अब इसे बढ़ाने की योजना बनाई गई है, जिससे गर्मी के मौसम में जल संकट को कम किया जा सकेगा.
गर्मी में ढाणियों में जल परिवहन की तैयारी
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जालोर जिले में संभावित जल संकट से निपटने के लिए विभागीय स्तर पर योजना बनाई जा रही है. नई पाइपलाइन बिछाने और ट्यूबवेल खुदाई के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं. पिछले साल वोल्टेज की समस्या के कारण नर्मदा परियोजना से जालोर शहर को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं मिल पाई थी. इस बार, जरूरतमंद गांवों और ढाणियों में जल परिवहन की व्यवस्था को बेहतर करने की तैयारी की जा रही है, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल संकट से राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें - भीलवाड़ा में भीषण हादसा, टक्कर के बाद टैंकरों में लगी आग, चालक की जलकर मौत