विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने फिर बदला रंग, तापमान बढ़ने से लौटी गर्मी, पढ़िए मौसम का ताजा हाल

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 22 मार्च से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने जा रही है. जिसके चलते आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने फिर बदला रंग, तापमान बढ़ने से लौटी गर्मी, पढ़िए मौसम का ताजा हाल
Rajasthan Weather

Weather Today In Rajasthan: राजस्थान में बार-बार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम सर्द बना हुआ है. हालात ये हैं कि सर्दी के जाने के बाद भी गर्मी की जगह बारिश का मौसम है. शुक्रवार देर रात मरुधरा में हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा, जिसका असर प्रदेश के कई जिलों में दिखाई देने लगा है. इस सिस्टम के असर से नागौर, चूरू , झुंझुनूं , सीकर, जयपुर, अजमेर, टोंक और अलवर सहित आसपास के इलाकों में बादल छा गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 22 मार्च से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने जा रही है.

बाड़मेर में धरती गर्म रही, जबकि सीकर में मौसम रहा सुहाना

 वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार यानी 21 मार्च को राज्य में मौसम शुष्क ही रहा. इसके अलावा राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान संगरिया में 12.5 दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 74 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 19.5 डिग्री, अलवर में 19.2 डिग्री, जयपुर में 20.8 डिग्री, सीकर में 17 डिग्री, कोटा में 19.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.9 डिग्री, बाड़मेर 22.2 डिग्री, जैसलमेर में 20.2 डिग्री, जोधपुर में 20.1 डिग्री, बीकानेर में 19.8 डिग्री, चूरू में 17.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 16.6 डिग्री और माउंट आबू में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

राजस्थान में 22 मार्च से फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार 22 मार्च से एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से मौसम शुष्क रहेगा, जिससे एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने जा रही है.

अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क

मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान है कि 22 मार्च  से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. पूरे सप्ताह तक मौसम सामान्य रहेगा.  दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: Kotutli News: खाटू श्याम जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की टक्कर में 3 की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close