
Weather Today in Rajasthan: राजस्थान के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 22 के बाद राजस्थान के कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. जिसे लेकर बाड़मेर और जैसलमेर के लिए चेतवानी जारी की गई है.
हल्की सर्दी का अहसास अभी भी
अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा, लेकिन नम हवाओं के कारण सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास अभी भी हो रहा है. इसके अलावा शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस संगरिया में दर्ज किया गया. दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 21 से 67 फीसदी के बीच दर्ज की गई.
राजस्थान मौसम अपडेट 22 मार्च
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 22, 2025
*🔷राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा।*
*🔷आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान 23-24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।*
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 17.4 डिग्री, अलवर में 14.5 डिग्री, जयपुर में 19.2 डिग्री, सीकर में 14.0 डिग्री, कोटा में 18.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 16.2 डिग्री, बाड़मेर 20.8 डिग्री, जैसलमेर में 20.5 डिग्री, जोधपुर में 17.3 डिग्री, बीकानेर में 18.4 डिग्री, चूरू में 16.1 डिग्री, श्री गंगानगर में 17.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
बाड़मेर और जैसलमेर में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस बदलाव के चलते अगले 4-5 दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि 23-24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कुल 86 लोक सेवक हुए बर्खास्त, भजनलाल सरकार ने 2023 में किया था SIT का गठन