
Weather today in Rajasthan: राजस्थान का मौसम हर पल बदल रहा है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी बढ़ गई है. दिन में गर्मी है तो रातें हल्की ठंडी हो सकती हैं. लोगों को दिन में भी लू का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन पहले सक्रिय हुए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दो दिनों से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण आने वाले दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. यानी तेज हवाओं के चलने से लोगों को दिन की तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना बनी है.
धौलपुर में तपने लगी धरती
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान धोलपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 07 से 88 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
आगामी 2 सप्ताह मौसम पूर्वानुमान:
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 27, 2025
अपडेट : 27 मार्च
*आगामी 2-3 दिन उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट होने से गर्मी से मिलेगी राहत।
अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पुनः तापमान में बढ़ोतरी होने व मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। pic.twitter.com/f90FXXvRHk
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 35.0 डिग्री, अलवर में 37.0 डिग्री, जयपुर में 36.2 डिग्री, सीकर में 34.5 डिग्री, कोटा में 40.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री, बाड़मेर में 35.4 डिग्री, जैसलमेर में 33.1 डिग्री, जोधपुर में 35.3 डिग्री, बीकानेर में 35.4 डिग्री, चूरू में 37.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 35.8 डिग्री और माउंट आबू में 25.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 24 घंटे में तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलने की उम्मीद है.
अप्रैल में पहले हफ्ते बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 28 मार्च तक रहने की संभावना है, जिसके बाद गर्मी का असर बढ़ना शुरू हो जाएगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी.अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद दूसरे हफ़्ते यानी 4 से 10 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान आगामी 48 घंटों में उत्तरी हवाओं (20-30 किलोमीटर प्रति घंटे) के प्रभाव से अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही, अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह के दौरान तापमान में पुनः बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कम होगी गर्मी
दूसरे सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने तथा अधिकांश भागों में सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक दर्ज किए जाने की संभावना है. इसके अलावा दो सप्ताह तक प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम दर्ज किए जाने की संभावना है. दूसरे सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: जांबाज ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को मिला 2.17 करोड़, सीएम भजनलाल की सुरक्षा के लिए गवाई थी जान