Rajasthan Weather Update: उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है. मौसम विभाग (IMD) की ताजा चेतावनी ने चिंता और बढ़ा दी है. मंगलवार रात से मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का एक नया दौर शुरू हो गया है, जिसकी तीव्रता साल 2019 और 2024 की शुरुआत जैसी रहने का अनुमान है. इसके कारण राजस्थान के कई हिस्सों में पारा 5 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है, जिसे देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तापमान में भारी गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 8 से 16 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक कम रह सकता है. यह स्थिति वैसी ही होगी जैसी आखिरी बार दिसंबर 2019 में देखी गई थी. सर्दी का आलम मंगालवार को ऐसा रहा कि प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा.
सिरोही में ठंड बरकरार
तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 73 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
Intense Coldwave is about to start across the plains of Northern India from tonight. This will be the kind of cold that we have last witnessed in December 2019 and Early 2024.
— IndiaMetSky Weather (@indiametsky) January 6, 2026
We will be observing widespread Cold Day like conditions with a departure of about 4~8°C from Day time… pic.twitter.com/742zbkc5KA
कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के तहत जयपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभागों में घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. जयपुर में मंगलवार को इस सीजन का पहला सबसे घना कोहरा देखा गया. हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक सतह पर घना कोहरा बना रहेगा, जिससे यातायात और उड़ानों पर असर पड़ सकता है.
स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं
भीषण ठंड और कोहरे के खतरे को देखते हुए प्रशासन लगातार छात्रों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर सहित 12 से अधिक जिलों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा शहरों में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है और बेघर लोगों के लिए नगर निगम ने रैन बसेरों की संख्या बढ़ा दी है.
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र जयपुर के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश के 8 से 11 जनवरी के बीच शीत लहर (Cold Wave) की स्थिति बनी रहेगी. पूर्वी राजस्थान में 7-8 जनवरी को शीत दिवस (Cold Day) रहने की संभावना जताई गई है .
यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर CM भजनलाल, नितिन नबीन, गडकरी... और किस-किससे मिले? जानें क्या बात हुई