विज्ञापन

Rajasthan: बेरोजगारों को आवंटित स्टॉल पर चलीं जेसीबी, प्रशासन ने अवैध बताकर हटाया

प्रशासन का कहना है कि इन गुमटियों को लेकर पहले ही सर्वे कर सूची तैयार की गई थी. डेडलाइन खत्म होने के बाद जेसीबी एक्शन लिया गया है.

Rajasthan: बेरोजगारों को आवंटित स्टॉल पर चलीं जेसीबी, प्रशासन ने अवैध बताकर हटाया

Ajmer News: अजमेर की श्रीनगर रोड क्षेत्र में गुमटियों (स्टॉल) पर जेसीबी चलीं. यहां सड़क किनारे करीब दो दर्जन गुमटियां मौजूद हैं, जिसे जेसीबी मशीन की मदद से हटाया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और हाईकोर्ट के आदेशों की पालना के तहत एक्शन लिया गया है. यह कदम सड़क चौड़ीकरण, यातायात सुगमता और स्मार्ट सिटी की आधारभूत योजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जरूरी है. वहीं, इस कार्रवाई से प्रभावित कुछ लोगों का कहना है कि उनका रोजगार इन गुमटियों पर ही निर्भर था और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता है.

स्वरोजगार के लिए आवंटित हुई थीं स्टॉल

जानकारी के अनुसार हटाई जा रही अधिकांश स्टॉल पूर्व में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए आवंटित की गई थीं. प्रशासन ने बताया, "इन गुमटियों को लेकर पहले ही सर्वे कर सूची तैयार होने के बाद वैध-अवैध स्टॉल भी चिन्हित हो गई थी. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद संबंधित गुमटियों की सूची की समयावधि समाप्त हो चुकी है. इसी के चलते अब उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है."

डेयरी बूथ- केबिन पर स्टे के चलते कार्रवाई नहीं

जबकि कुछ डेयरी बूथ और नगर निगम द्वारा आवंटित लोहे की केबिनों को फिलहाल नहीं हटाया गया है. बताया जा रहा है कि इन केबिन मालिकों ने न्यायालय से स्टे प्राप्त कर रखा है, जिसके चलते प्रशासन ने उन्हें कार्रवाई से अलग रखा.

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिन प्रतिष्ठानों पर न्यायालय का स्थगन आदेश है, उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देश और नियमानुसार ही की जाएगी, ताकि किसी प्रकार का विवाद या कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो.

यह भी पढ़ेंः "पैरोल सिर्फ अमीरों का विशेषाधिकार नहीं", कैदी ने जेल से लिखा लेटर, राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close