
Rajasthan Weather: राजस्थान में मूसलधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कई जगह निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. भरतपुर में एक मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई. हालात दिन ब दिन बिगड़ रहे है. ऐसे में लोग अब बारिश रुकने की प्रार्थना करने लगे है. वही मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में मंगलवार को 2 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 10 सितंबर से राज्य में मानसून के कमजोर पड़ने और बारिश का दौर धीमा पड़ने की संभावना जताई है. इसके अलावा बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा में आज यानी मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी.
श्रीगंगानगर में हल्की मध्यम वर्षा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 61 से 79 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
राजस्थान मौसम अपडेट 8 सितंबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 8, 2025
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के जिलों में आगामी 24 घंटे तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं रुक-रुक कर मध्यम से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में आगामी एक सप्ताह कमी होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/fu3Qc2i1KP
मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 21.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 30.1 डिग्री, जयपुर में 23.8 डिग्री, पिलानी में 22.7 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 23.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 24.0 डिग्री, जैसलमेर में 24.8 डिग्री, जोधपुर में 24.0 डिग्री, बीकानेर में 25.0 डिग्री, चूरू में 25.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 25.5 डिग्री, नागौर में 23.3 डिग्री, जालौर में 25.0 डिग्री, सिरोही में 19.2 डिग्री, करौली में 24.6 डिग्री और दौसा में 23.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले 24 घंटे में कमजोर पड़ने लगेगा मानसून
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना अवदाब (कम दबाव का क्षेत्र) आज और अधिक तीव्र होकर गहरे अवदाब में परिवर्तित हो गया है और यह दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और उसके आसपास के राज्य जैसे राजस्थान और भुज क्षेत्र के ऊपर स्थित है.जिससे अगले 24 घंटे में इसके धीरे-धीरे आगे बढ़ने और कमजोर होकर पुनः सामान्य अवदाब में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है.
साथ ही नौ सितंबर को जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद आगामी एक सप्ताह में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आने की संभावना है और केवल कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कितना आसान है पेपर लीक? पैकिंग से परीक्षा केंद्र पहुंचने तक... प्रश्न-पत्र की कैसी होती सुरक्षा