
India Vice-President Election Result: भारत के उपराष्ट्रपति पद के 9 सितंबर को मतदान कराया गया. वहीं 9 सितंबर की शाम को ही उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिये गए. जिसमें NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई है. जबकि इंडिया गठबंधन उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि यह पूरा मुकाबला एकतरफा रहा. क्योंकि सत्तापक्ष NDA के पास सीटों की संख्या के तहत पूर्ण बहुमत थे. वहीं जब वोटिंग हुआ तो नतीजे भी कुछ ऐसे ही नजर आए. राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के जीत की घोषणा की.
किसे कितना मिला वोट
चुनाव में राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 प्रथम वरीयता के मतों से हरा दिया. निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि सुदर्शन रेड्डी को 300 प्रथम वरीयता के मत मिले, जबकि सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में 452 वोट पड़े.
बता दें, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त), तथा 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल थे. निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) थे. बीजू जनता दल (बीजद), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया था.
जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे से हुआ चुनाव
संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होते ही जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया. वहीं उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल अब भी 2 साल बचा हुआ था. लेकिन इससे पहले ही इस्तीफे की पेशकश की, जिसे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंजूर कर लिया. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण यह चुनाव हुआ.