विज्ञापन

उपराष्ट्रपति चुनाव: कौन हैं विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी जो देंगे NDA के सीपी राधाकृष्णन को चुनौती

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया. उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों ने बैठक के बाद बी सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त रूप से उम्मीदवार बनाने का फै़सला किया.

उपराष्ट्रपति चुनाव: कौन हैं विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी जो देंगे NDA के सीपी राधाकृष्णन को चुनौती

B Sudarshan Reddy: विपक्ष ने अगले महीने 9 सितंबर को होनेवाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. विपक्ष ने संयुक्त रूप से बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उनके नाम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया. बी सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं. खरगे ने बताया कि विपक्षी दलों ने मिलकर बैठक के बाद सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाने का फै़सला किया. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव विचारधारा का चुनाव है. इससे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था.

बी सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे जो नामांकन की अंतिम तारीख है. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन इसके एक दिन पहले 20 अगस्त को नामांकन करेंगे.

देखिए वीडियो - विपक्ष के उम्मीदवार के नाम की घोषणा

प्रख्यात न्यायविद् हैं बी सुदर्शन रेड्डी

बी सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले से हैं जो पहले आंध्र प्रदेश में था. वहां के अकुला मायलारम गांव में 8 जुलाई 1946 को उनका जन्म हुआ था. रेड्डी ने हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 1971 में लॉ की पढ़ाई की. 

रेड्डी को 8 अगस्त 1988 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सरकारी वकील नियुक्त किया गया और वह केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील बने. बी सुदर्शन रेड्डी को 12 जनवरी 2007 को सुप्रीम कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 

सुप्रीम कोर्ट से 8 जुलाई 2011 को रिटायर होने के बाद वह गोवा के पहले लोकायुक्त बने. उन्होंने मार्च 2013 में लोकायुक्त का पद संभाला लेकिनअक्टूबर 2013 में उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफ़ा दे दिया था.

धनखड़ के इस्तीफ़े की वजह से चुनाव

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद करवाया जा रहा है. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close