Rajasthan Weather Update: राजस्थान के सीकर और चूरू सहित कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जहां बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री और फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.बीती रात न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 4.1 डिग्री, पिलानी में 4.9 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, गंगानगर में 6.3 राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
मावठ की संभावना
मौसम केंद्र के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है. शेष अधिकतर भागों में बादल छाए रहने की संभावना है.
वहीं 23 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही 23 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है.
फसलों के लिए फायदेमंद औस
हल्के कोहरे को बढ़े सर्दी के असर को किसान रबी की फसल के लिए फायदेमंद मान रहे हैं. किसानों का कहना है कि सर्दी के बढ़े असर और हल्के कोहरे के साथ औस की बूंदे गेहूं, चना, सरसों की फसल के लिए फायदेमंद हैं. इस मौसम में फसलों की जल्द ग्रोथ होगी. सर्दी के बढ़ते असर के बाद लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कामकाजी और जरूरी काम होने पर ही लोग जल्दी सुबह घरों से निकल रहे हैं. आगामी दिनों में जिले में सर्दी का असर बढ़ेगा. दूसरे दिन भी तापमान पहुंचा 4 डिग्री के नीचे, आज सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है.
(भाषा के इनपुट के साथ )
यह भी पढ़ें-राजस्थान आए विदेशी मेहमान डूंगरपुर के चुंडियावाड़ा गांव में सीख रहे हैं ऑर्गेनिक खेती के गुर