
Rajasthan Rain: राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है. इस दौरान एक सप्ताह तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन रहे हैं. राजधानी जयपुर में भी यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी में 16 अगस्त तक बारिश जारी रह सकती है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 3, 2024
बीते 24 घंटों का हाल
बीते दिन के मौसम की बात करें तो राज्य में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई.इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य में सबसे अधिक बारिश बीकानेर के कोलायत के मगरा में 195.0 मिमी दर्ज की गई.
आज का ताजा मौसम अपडेट
इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा मौसम अपडेट के अनुसार जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर समेत राज्य के पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश स्थानों और आसपास के संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर कुछ दिनों से कम दबाव का सिस्टम बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. दूसरी ओर, झारखंड के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र शनिवार से और अधिक तीव्र होकर गहरे डिप्ररेशन में बदल गया है. इसके अनुसार अगले 48 घंटों में इसके मध्य प्रदेश होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से आज कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
आगामी तीन से चार दिनों का मौसम अपडेट
आगामी दिनों में 5-6 अगस्त को इस सिस्टम का प्रदेश में सबसे ज्यादा असर रहेगा और अधिकांश हिस्सों में मानसून की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. इसके कारण प्रदेश के जोधपुर और बीकानेर, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कभी-कभी बहुत भारी बारिश की संभावना है.