राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में शुरू हुई बारिश, IMD ने बताया कल भी बदलेंगे बदरा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला है. प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से भारी गर्मी का दौर जारी था. शनिवार शाम से राजस्थान के कई जिलों में बारिश शुरू हुई. इससे लोगों ने तपती गर्मी से राहत की सांस ली.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान में शनिवार देर शाम शुरू हुई बारिश.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी था. तेज धूप और प्रचंड गर्मी से लोगों का मुहाल हो रहा था. लेकिन शनिवार शाम से राजस्थान में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को बड़ी राहत दी है. शनिवार शाम से राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हुआ. इससे लोगों ने तपती गर्मी से राहत की सांस ली. इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि 6-7 सितंबर को भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होगी. आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार गर्मी से तप रही राजस्थान के लोगों को बड़ी राहत मिलने मिलेगी. शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश ने आईएमडी की भविष्यवाणी को सच साबित किया है.   

राजस्थान के इन जिलों में हो रही बारिश

शनिवार शाम से राजस्थान की राजधानी जयपुर, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बुंदी, बांरा, टोंक, भीलवाड़ा में बारिश हुई. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. भीलवाड़ा में मौसम का मिजाज बदला है. तेज उमस और गर्मी के बाद गर्जना के साथ बारिश यहां बारिश हो रही है. भीलवाड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम से यहां बारिश हो रही है. 

Advertisement

बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

मंगलवार रात को अजमेर में ठंडी हवा के साथ बरसात हुई. अजमेर में 10:00 बजे से लगातार बारिश होने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राज्य के पूर्वी हिस्सों में बुधवार से देखने को मिल सकता है.  इस सिस्टम का असर 12 सितंबर तक देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

Advertisement


आईएमडी ने जताई थी बारिश की संभावना

इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि बंगाल की खाड़ी, ओडिशा और आंध्रप्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते मंगलवार दोपहर बाद भरतपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में और 6 सितम्बर को कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व उदयपुर सम्भाग के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. 

7-9 सितंबर तक इन जिलों में बारिश के आसार

वहीं पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर सम्भाग के कुछ भागों में 7-8 सितम्बर तक बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर सम्भाग में आगामी दो-तीन दिन मौसम साफ रहेगा.  7 से 9 सितंबर को हल्की बारिश होने की सम्भावना है.

यह भी पढ़ें - चूरू में पारा 40 के पार कर, जानिए कब होगी मानसून की दस्तक