विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2024

Rajasthan Weather: मावठ की बूदों से भीगा राजस्थान, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी हुई कम

Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Rajasthan Weather: मावठ की बूदों से भीगा राजस्थान, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी हुई कम

Rajasthan Weather News: राजस्थान में ठंड बढ़ने के साथ ही कुछ हिस्सों में बारिश भी देखने को मिल रही है. बीते दिन पूर्व राजस्थान में बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. राज्य में कहीं-कहीं पर घना कोहरा और कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज किया गया. रेगिस्तानी इलाके में भी पारा गिरने लगा है.

कहां कितना तापमान?

चूरू, पिलानी और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 3.8 डिग्री तक दर्ज किया गया है. कोटा में 7 डिग्री, अलवर में 9.6 डिग्री, सीकर में 7 डिग्री, फतेहपुर में 7.4 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री और जालोर में 9.9 डिग्री तक तापमान पहुंच गया. राज्य में सर्वाधिक तापमान डूंगरपुर (Dungarpur) में 24.9 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ है.

अगले 3 दिन हल्की बारिश की संभावना 

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसका सबसे ज़्यादा असर 27 दिसंबर को रहने तथा कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं, 28 दिसंबर को भी हाड़ौती, उदयपुर और भरतपुर संभाग में वर्षा की संभावना है. 

राजस्थान में 25 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

अजमेर में 20.5, भीलवाड़ा में 22, अलवर में 19.5, सीकर में 20, कोटा में 21.8, चित्तौड़गढ़ में 24.2, धौलपुर में 21.9, डूंगरपुर में 24.9, करौली में 20.1, बाड़मेर में 21.6, जैसलमेर में 20, जोधपुर में 21.4, बीकानेर में 19.4, चूरू में 18.4, गंगानगर में 18.6, नागौर में 19.5 और जालौर में तापमान 21 डिग्री है. 

यह भी पढ़ेंः करोड़ों का फ्लैट घोटाला करने वाला देवेंद्र सिंघल गिरफ्तार, BMW कार से कचरा फेंकने जा रहा था, तभी पकड़ाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close