Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के फस्ट फेज में आज राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने जयपुर के जगतपुरा में स्थित नवोदय विद्यालय पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सीएम ने कहा, 'राजस्थान अपनी सभी 25 संसदीय सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करके 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों का इतिहास दोहराने जा रहा है.'
राजस्थान में बीजेपी लगाएगी हैट्रिक
सीएम शर्मा ने कहा, 'मैं आज आपसे अपील करना चाहता हूं कि यह लोकतंत्र का त्योहार है- अपना वोट जरूर डालें. आपका वोट हमारे लोकतंत्र को, हमारे देश को मजबूत करेगा. मैं आश्वस्त हूं कि राजस्थान 2014 और 2019 का इतिहास दोहराएगा.' बताते चलें कि भाजपा और उसके सहयोगियों ने पिछले दो चुनावों 2014 और 2019 के दौरान सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2019 में, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भाजपा के समर्थन से नागौर सीट पर विजय हासिल की थी.
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "मैं आज सभी से अपील करूंगा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। मतदान अवश्य करें, ये लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा।मुझे विश्वास है कि 2014 और 2019 का इतिहास राजस्थान दोहराएगा।"#LokSabhaElections2024 https://t.co/QJn1LtBx6g pic.twitter.com/zb6AuiVc9H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी हैं मंजू शर्मा
इस दौरान राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा, 'यह दुनिया में 5वीं सबसे शक्तिशाली आर्थिक व्यवस्था वाला भारत है. यह सांस्कृतिक भारत है. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वो एक तरह से प्रूफ है कि किस तरह से वे काम करते हैं. अब मोदी गारंटी है कि 2047 तक हम विकसित हो जाएंगे.' जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने मंजू शर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि प्रताप सिंह खाचरियावास कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. अतीत में अलग-अलग समय पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही उम्मीदवार यहां से चुने गए हैं. इस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में भाजपा के रामचरण बोहरा कर रहे हैं.
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/mqGKta0Vbo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
26 अप्रैल को होगी बाकी सीटों पर वोटिंग
राजस्थान की 25 संसदीय सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 19 अप्रैल को मतदान के पहले चरण में, जो सात चरण के चुनावों का शुरुआती चरण भी है, 12 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. राज्य की बाकी 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होगा. इस बीच, दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कवायद आज देश में शुरू हो गई, जिसमें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान हुआ. 19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाला यह लोकसभा चुनाव, पहले आम चुनाव के बाद देश के चुनावी इतिहास में दूसरा सबसे लंबा मतदान अभ्यास होगा, जो सितंबर 1951 और फरवरी 1952 के बीच पांच महीनों में आयोजित किया गया था. 2019 का पिछला आम चुनाव भी सात चरणों में हुआ था। वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
ये भी पढ़ें:- 'हर वोट कीमती और हर आवाज का महत्त्व', PM Modi का फस्ट टाइम वोटर्स को संदेश