SIR पर सियासी घमासान, परनामी बोले- कांग्रेस को 'फटी बनियान' का डर, डोटासरा ने कहा- BLOs पर इतना दबाब क्यों  

राजस्थान की राजनीति में (SIR) को लेकर भाजपा-कांग्रेस में घमासान छिड़ा है. भाजपा नेता अशोक परनामी ने कांग्रेस पर फर्जी वोटरों के उजागर होने का डर जताया, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने BLOs की मौतों पर सरकार को घेरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा नेता अशोक परनामी और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर हंगामा मचा हुआ है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्हें SIR से डर लग रहा है क्योंकि इससे उनके गलत तरीके से बनाए गए वोटर उजागर हो जाएंगे.

परनामी ने इसे कांग्रेस की 'फटी बनियान' दिखने की आशंका बताया. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने SIR प्रक्रिया को आम लोगों के लिए खतरनाक करार दिया और इसमें हो रही मौतों पर चिंता जताई.

घुसपैठियों को वोटर बनाने का आरोप

परनामी ने कहा कि कांग्रेस को इस बात का संकोच है कि SIR से बांग्लादेशी रोहिंग्या और अन्य विदेशी घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हट जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि इनमें पाकिस्तानी घुसपैठिए भी शामिल हैं जिन्हें कांग्रेस सरकारों में वोटर आईडी दिए गए.

परनामी के मुताबिक ये लोग कांग्रेस को पूरी तरह वोट देते हैं और SIR से उनका नाम कटने से पार्टी को नुकसान होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे अयोग्य वोटरों को सूची से हटाना जरूरी है ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो.

Advertisement

मौतों पर कांग्रेस का हमला

दूसरी ओर डोटासरा ने SIR प्रक्रिया को लेकर देश के कई राज्यों में 10 से ज्यादा मौतों को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों में डर और अनिश्चितता फैल रही है. BLOs पर दबाव से परिवार उजड़ रहे हैं. राजस्थान में जयपुर के BLO मुकेश जांगिड़ की आत्महत्या और सवाई माधोपुर के हरीओम बैरवा की मौत ने सबको झकझोर दिया.

डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का असहनीय दबाव सस्पेंशन की धमकियां और तानाशाही रवैया BLOs को परेशान कर रहा है. मृतकों के परिवारों ने सरकारी व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए लेकिन सरकार इसे 'नेचुरल डेथ' कहकर पल्ला झाड़ रही है.

Advertisement

बिहार का उदाहरण देकर सवाल

परनामी ने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां SIR से 75 लाख वोटर हटाए गए. अगर ऐसा न होता तो बाहर के लोग बिहार की सरकार चुनते जो गलत होता. उन्होंने पूछा कि क्या बाहरी लोगों को लोकतंत्र में सरकार चुनने का हक होना चाहिए? परनामी ने कहा कि SIR से ऐसी अनियमितताएं दूर होंगी और चुनाव निष्पक्ष रहेंगे.

कांग्रेस की हार पर तंज

जयपुर में मीडिया से बातचीत में परनामी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल उठाए. परनामी ने कहा कि कांग्रेस हर चुनावी हार के बाद नए बहाने ढूंढती है. कभी EVM पर शक तो कभी SIR पर विरोध.

Advertisement

उन्होंने याद दिलाया कि EVM मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट गई लेकिन वहां हार गई. अब SIR पर पूरे देश में विरोध कर रही है जबकि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है. परनामी ने कहा कि आयोग किसी से नहीं डरता और बिहार के बाद 12 राज्यों में SIR चल रहा है.

सरकार पर सवाल

डोटासरा ने पूछा कि सरकार BLOs पर इतना दबाव क्यों डाल रही है? क्या वोटर लिस्ट में हेराफेरी की जल्दी है? उन्होंने मांग की कि SIR पारदर्शी और निष्पक्ष हो बिना दबाव के. अनुचित भार डालने वालों पर सख्त कार्रवाई हो. सरकार मुकेश और हरीओम के परिवारों को न्याय दे और दोषियों को सजा दे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी हजारों महिलाएं, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी