Rajasthan News: अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जनाना रोड स्थित एक नाले में एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान बलदेव नगर भक्ति धाम निवासी सुनील राव के रूप में हुई, जो पेशे से राजस्थानी डांसर था और अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रस्तुति देता था. सूचना पर आई पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकालकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
मौत से पहले इंस्टा पर पोस्ट की स्टोरी
मृतक सुनील राव ने मौत से कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार स्टोरी पोस्ट की थीं, जिनमें उसने खुद के साथ “बहुत बुरा होने” की बात कही थी. उसने यह भी लिखा कि उसे पुलिस से मदद नहीं मिली और उसकी जिंदगी भर की कमाई से जुड़े जेवर चोरी हो गए. परिजनों के अनुसार, सुनील पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था और इसी को लेकर वह थाने के चक्कर भी काट रहा था.
ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह मामला मानसिक दबाव में उठाया गया आत्मघाती कदम है, या फिर इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है. परिजनों ने सुनील के कुछ दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और आत्महत्या के लिए उकसाने की आशंका जताई है.
भाई का आरोप- लगातार मिल रही थी धमकी
मृतक के भाई का कहना है कि जेवर चोरी की शिकायत के बाद सुनील को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिससे वह डर और तनाव में था. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी. पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना तीनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.
हेड कांस्टेबल मोती लाल ने बताया कि पुलिस ने आज दोपहर करीब एक बजे कंट्रोल रूम को नाले में एक व्यक्ति के गिरने की सूचना मिली. सिविल डिफेंस टीम को बुलाकर शव का बाहर निकाला गया. मृतक सुनील राव पुत्र दुर्गालाल डांसर है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई.
यह भी पढ़ें-
गणतंत्र दिवस पर स्कूल में 12वीं की छात्रा की हार्टअटैक से मौत, चलते-चलते अचानक जमीन पर गिरी
डीडवाना में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने दो सगी बहनों को कुचला; 100 मीटर तक घसीटी स्कूटी