Fire Case In Rajasthan: दौसा जिले के गोदावास गांव के जंगलों में बीती देर शाम 6:00 के आसपास अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई इसके बाद लगभग बुधवार सुबह 4:00 बजे के आसपास ग्रामीण के सहयोग से इस आग पर काबू पाया गया. खबर है पहाड़ी पर लगी इस आग में लगभग 10 हैक्टेयर पहाड़ी को जलाकर राख कर दिया.
आग लगभग 10 हेक्टेयर पहाड़ी क्षेत्र को चपेट में लिया
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर शाम 6 बजे के करीब अचानक आग लगने की सुचना आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई, जिसके चलते लोगों ने राहुवास पुलिस सूचना दी.दौसा डीएफओ अजीत ऊंचई ने बताया कि आग में लगभग 10 हेक्टेयर पहाड़ी क्षेत्र को चपेट में लिया. आग ने पहाडी के निचले हिस्से को प्रभावित करते हुए ऊपर की ओर रुख किया था
आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकलकर्मियों को बैंरग लौटना पड़ा
पहाड़ी पर आग की सूचना के बाद राहुवास तहसीलदार महेश चन्द शर्मा भी मौके पहुचे, जहां पहले से ही पुलिस प्रशासन, वन विभाग की टीम पहाड़ी के नीचले क्षेत्र में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा जुटे थे. वहीं आग बुझाने के लिए दो दमकल आए हुए हैं पर रास्ता नहीं होने के चलते मौके पर नहीं पहुंच पाई.
भीषण इतनी तेज थी कि आग बुझाने पहुंचे लोग नजदीक नहीं जा पाए
पहाडी पर लगी ये भीषण इतनी तेज थी कि आग बुझाने लोग मौके पर नहीं पहुंच पाए. वही मौके पर रामगढ़ पचवारा एसडीएम वर्षा मीणा, राहुवास नाका व लालसोट वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौके पर पहुंचे और लगी आग का जायजा लिया.
पहाड़ क्षेत्र में लगी आग पश्चिम तरफ से चोटी पहुंचकर पूर्व दिशा पहुंची
रात के 10 बजे तक लगी हुई आग पर किसी प्रकार का कोई काबू नहीं पाया जा सका. वहीं, आग पहाड़ के पश्चिम तरफ से लगकर चोटी पर पहुंच कर पूर्व की दिशा की ओर बढ़ती हुई जा रही थी. वहीं, आगजनी में हजारों जीव-जंतु और पेड़ पौधे जलकर मरने का अनुमान है.
पहाड़ी क्षेत्र में आगजनी के कारणों का कोई खुलासा अभी तक नहीं
बताया जा रहा है कि 10 हेक्टेयर भूमि को इस आग ने अपनी चपेट में लिया है, जिसके चलते काफी वन संपदा नष्ट हो गई है. आग लगने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. प्रथम दृष्टिया माना जा रहा है कि यह आज किसी चिंगारी की वजह से लगी है जो पहाड़ी के निचले स्तर से शुरू होकर ऊपर तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें-Jhunjhunu: मान सिटी सेंटर कॉम्पलेक्स में भीषण आगजनी, लपटें देख बंद हुईं आसपास की दुकानें