बेहतर यात्री सुविधाओं में राजस्थान का राई का बाग रेलवे स्टेशन अव्वल, 22 दिसंबर को मिलेगा पुरस्कार

Rai ka bag Railway Station: बेहतर यात्री सुविधाओं को लिए राजस्थान के राई का बाग रेलवे स्टेशन को सम्मान दिया जाएगा. 22 दिसंबर को जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में यह पुरस्कार मिलेगा. इसकी जानकारी रेलवे के पीआरओ ने दी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राई का बाग रेलवे स्टेशन.

Rai ka bag Railway Station: राई का बाग रेलवे स्टेशन को बेहतर यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई के क्षेत्र में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन का सर्वश्रेष्ठ स्टेशन घोषित किया गया है. इसके साथ ही जोधपुर मंडल की विभिन्न आठ शाखाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कार्यकुशलता शील्डों की भी घोषणा की गई है. जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उपनगरीय राइकाबाग रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं और साफ- सफाई के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्टेशन के मानकों पर खड़ा पाया गया है, जो जोधपुर मंडल के लिए गौरवपूर्ण है.
 

इसके लिए 22 दिसंबर को जयपुर में महाप्रबंधक अमिताभ के मुख्य आतिथ्य में होने वाले 68 वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में क्षेत्रीय स्तर कार्य कुशलता शील्ड से नवाजा जाएगा.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जोधपुर मंडल की विभिन्न  8 यूनिटों ने भी बाजी मारते हुए क्षेत्रीय स्तर की कार्य कुशलता शील्डें जीतने में सफलता हासिल की है. उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष मंडलों और उनके अधीन शाखाओं को निर्धारित मापदंडों पर खरा पाए जाने पर क्षेत्रीय स्तर पर कार्यकुशलता शील्ड से पुरस्कृत किया जाता है.

Advertisement

यूनिटें जिनको मिलेगी कार्यकुशलता शील्ड

राई का बाग स्टेशन के साथ ही जोधपुर मंडल को सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम कप, समग्र दक्षता शील्ड(विद्युत),यांत्रिक(कैरेज एंड वैगन) शील्ड,संकेत शील्ड,राजभाषा शील्ड(जोधपुर कारखाना,द्वितीय छह माह),निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर शील्ड(उप मुख्य निर्माण द्वितीय,जोधपुर यूनिट) तथा गति शक्ति टर्मिनलों की स्थापना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शील्ड परिचालन शाखा को देने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में ठंड का डबल अटैक! एक तरफ माइनस में पहुंचा पारा, दूसरी ओर कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

Advertisement
Topics mentioned in this article