
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है. आज ही के दिन, 17 सितंबर 1950 को नरेंद्र मोदी का गुजरात के वडनगर में एक सामान्य गुजराती परिवार में जन्म हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उन्हें देश-विदेश से शुभकामनाएं मिल रही हैं. जन्मदिन पर उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ़ोन कर बधाई दी और प्रधानमंत्री ने भी उन्हें शुक्रिया कहते हुए लिखा- "धन्यवाद, मेरे दोस्त, राष्ट्रपति ट्रंप, आपने मुझे मेरे जन्मदिन पर फ़ोन किया और शुभकामना दी."
प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले का दौरा कर रहे हैं जहां वह ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' और ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह' का शुभारंभ कर रहे हैं. प्रधानमंत्री साथ ही इस दौरान धार के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क का भी अनावरण करेंगे.
Thank you, my friend, President Trump, for your phone call and warm greetings on my 75th birthday. Like you, I am also fully committed to taking the India-US Comprehensive and Global Partnership to new heights. We support your initiatives towards a peaceful resolution of the…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2025
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर देश के अनेक राजनेता और अन्य हस्तियां उनके बारे में अपनी यादों को साझा कर रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मौके पर पीएम मोदी के बारे में कुछ व्यक्तिगत बातें बताई हैं.
'नरेंद्र मोदी में दिखा बीजेपी का भविष्य'
राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में एक विशेष वीडियो संदेश दिया है. उन्होंने इसमें बताया कि नरेंद्र मोदी के साथ उनकी पहली मुलाकात झांसी में हुई थी जब डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष थे. डॉ जोशी ने तब पूरे भारत की यात्रा की थी और उस दौरान मोदी जी उसके संयोजक थे. तब मध्य प्रदेश के झांसी में एक सभा के दौरान जोशी जी के भाषण से पहले उन्होंने दो-चार मिनट तक संबोधन किया था जिससे राजनाथ सिंह बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने कहा,"मेरे मन में तब यह भाव जगा कि बीजेपी नेतृत्व के अंदर भविष्य अगर कोई है तो वह मोदी जी हैं."
देखिए Video:-
कुछ अनुभव ऐसे होते हैं जो इतिहास की दिशा तय कर देते हैं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से जुड़ा मेरा पहला अनुभव भी ऐसा ही था।झाँसी में उनके भाषण में मैंने भविष्य के नेतृत्व की चमक देखी थी। अनुशासन, संगठन के प्रति समर्पण, गहन ज्ञान और हर चुनौती को स्वीकार करने का साहस, यही… pic.twitter.com/XVc1kLy4Hf
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2025
अनुशासित कार्यकर्ता
राजनाथ सिंह ने बताया कि जब 2006 में वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो मोदी जी से उनकी नियमित मुलाकातें होती थीं, और उनके सुझाव बहुत उपयोगी, सटीक और प्रासंगिक हुआ करते थे.
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के अनुशासन की काफी सराहना की और बताया कि चुनाव अभियान समाप्त होने के बाद मोदी जी दिल्ली में उनके पास आए और कहा, "अध्यक्ष जी, मैं अपनी रिपोर्ट कार्ड लाया हूं, आपने जो दायित्व मुझे दिया था, उसे मैंने पूरा कर दिया."

'जैसा लगता है वैसे नहीं हैं पीएम मोदी'
राजनाथ सिंह ने बताया कि मोदी जी की छवि जैसी लगती है वह असल में वैसे नहीं हैं. राजनाथ सिंह ने कहा,"अपनी टीम के साथ वह बहुत जॉली मूड में रहते हैं. कभी-कभी बाहर देखकर लोगों को लगता होगा कि उनके ऊपर इतना वर्कलोड है, और वह बड़े तनाव में रहते होंगे. ऐसा एकदम नहीं है, मैंने कभी भी उन्हें इस रूप में नहीं देखा. वह एक से एक किस्से और कहानियां आज भी सुनाते हैं. बहुत आनंद की अनुभूति होती है उन्हें सुनकर."
'झट से आ जाते हैं आंसू'
राजनाथ सिंह ने बताया कि नरेंद्र मोदी में देश ही नहीं पूरी दुनिया के समाज को समझने की ललक है. उन्होंने कहा,"मुझे तो बहुत बाद में पता चला कि वह मुख्यमंत्री बनने से पहले ही, संगठन में रहते हुए ही विदेशों की यात्राएं कर चुके थे. उनके अंदर पूरे विश्व को समझने की ललक शायद बचपन से ही रही है, इसलिए एक सामान्य व्यक्ति के तौर पर उन्होंने विदेशों की यात्राएं की हैं."
राजनाथ सिंह ने इस वीडियो में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत संवेदनशील व्यक्ति हैं और कोई घटना होती है तो अनायास ही उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल ने सड़क किनारे बनाई चाय, VIDEO हुआ वायरल