Ram Mandir Inauguration Ceremony Live Telecast In America:अयोध्या में आज रामलला अपने स्थायी मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए अयोध्या ही नहीं, पूरा देश दीवाली मना रहा है, लेकिन रामलला की धूम सात समुंदर पार अमेरिका के फेमस टाइम्स स्क्वायर में भी देखी जा सकती है.
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अमेरिका के फेमस टाइम्स स्क्वायर पर ढोल की गूंज के साथ ही, 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर भारी भीड़ जमा हो गई है. उत्सव में सैकड़ों हिंदुओं ने हिस्सा लिया.
अमेरिका के टेक्सास में ‘श्री सीता राम फाउंडेशन' के कपिल शर्मा ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में भगवान राम के मंदिर का निर्माण दुनिया भर के हिंदुओं के लिए आस्था और उत्सव का एक महत्वपूर्ण दिन है. श्री सीता राम फाउंडेशन ने ह्यूस्टन में अपने मंदिर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया है.
उन्होंने बताया कि उत्सव की शुरुआत सुंदरकांड से होगी, जिसके बाद नृत्य, गायन और संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके बाद हवन और भगवान राम का पट्टाभिषेक होगा, जिसका समापन भगवान राम की शोभा यात्रा और प्रसाद वितरण के साथ होगा.
ये भी पढ़ें-राम के रंग में रंगे पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया, ऐसे मनाया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न