Ayodhya Ram Mandir Opening: अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha)को लेकर एक ओर जहां भारत में उत्सव का माहौल है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान में भी पूर्व क्रिकेट दिनेश कनेरिया ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर जश्न मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न करेंगे.
Jai Shree Ram 🙏🙏❤️❤️ pic.twitter.com/vcowGg8fYj
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 22, 2024
अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित दानिश कनेरिया (Danish Kaneria)ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर अपनी वाइफ के साथ मिलकर अयोध्या के मंदिर में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. कनेरिया ने कहा है कि 500 साल के बाद अयोध्या में राम पधार रहे हैं. यह हमारे लिए ऐतिहासिक पल है. हम बहुत खुश हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सचिन, कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी अयोध्या पहुंच रहे हैं. क्रिकेटर के अलावा शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन' पीटी ऊषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. निमंत्रण पत्र की सूची में राज्य के 500 से अधिक खास मेहमान शामिल हैं जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं.