Ranthambore Tiger Safari booking rule change: राजस्थान के सवाईमाधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी के लिए टिकट बुक करने में टूरिस्ट को काफी परेशानी होती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए रणथंभौर फॉरेस्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने टिकट बुकिंग प्रोसेस को आसान बनाने की कोशिश की है. रणथंभौर टूरिज्म DFO प्रमोद धाकड़ ने बताया कि यहां कई तरीकों से टिकट बुकिंग होती है. एडवांस बुकिंग, तत्काल बुकिंग और करंट बुकिंग जो पहले विंडो बुकिंग होती थी, अब सभी तरह की बुकिंग पूरी तरह से डिजिटल और कैशलेस कर दी गई है, जो टूरिस्ट को इसी तरीके से करनी होगी.
तो चलिए जानते है कैसे करनी होगी टाइगर सफारी की कैशलेस बुकिंग.
मोबाइल न0 कराना होगा रजिस्टर
रणथंभौर में बाघों की अठखेलियां देखने के लिए जब भी टाइगर सफारी के लिए टिकट बुक करनी होगी उसके लिए टूरिस्ट को ऑफिशियल साइट पर सबसे पहले अपना फोन नंबर रजिस्टर करना होगा.
भेजा जाएगा लिंक
फोन नंबर रजिस्टर करने के बाद टूरिस्ट के मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें टाइगर सफारी पर जाने वाले लोगों की पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, उम्र, उनकी ID और कई दूसरी जानकारी भरनी होगी.
QR कोड के जरिए होगा पेमेंट
यह सारी जानकारी देने के बाद, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सीधे टूरिस्ट के मोबाइल पर एक QR कोड भेजेगा और उससे टिकट का पेमेंट करने के लिए कहेगा. पहले पेमेंट कैश से होता था. उसके बाद बुकिंग विंडो पर जाकर QR कोड से पेमेंट लिया जाने लगा.
मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी
डिजिटल पेमेंट होने के बाद, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सफारी के लिए गाइड और ड्राइवर का मोबाइल नंबर मैसेज के ज़रिए संबंधित टूरिस्ट के साथ शेयर करता है. इतना ही नहीं, टूरिस्ट के मोबाइल नंबर भी संबंधित गाइड और ड्राइवर को भेजे जा रहे हैं, ताकि टूरिस्ट को किसी तरह की दिक्कत न हो.
इस तरीके से मोबाइल पर जारी किए जा रहे बोर्डिंग पास से पर्यटक आसानी से पार्क भ्रमण पर जा रहे है.
यह भी पढ़ें; रणथंभौर में 'नो एंट्री': टाइगर सफारी की बुकिंग 30 नवंबर तक फुल, तत्काल टिकट के लिए मची मारामारी!