विज्ञापन

रविंद्र भाटी ने सरकार से पूछा सवाल, कहा- गर्मी में 10 हैंडपंप और 5 ट्यूबेल से 610 गांव को कैसे मिलेगा पानी?

रविंद्र भाटी ने सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे गतिरोध पर भी टिप्पणी की. भाटी ने कहा कि इन दोनों को गतिरोध खत्म करना चाहिए. क्योंकि इससे जनता का नुकसान है.

रविंद्र भाटी ने सरकार से पूछा सवाल, कहा- गर्मी में 10 हैंडपंप और 5 ट्यूबेल से 610 गांव को कैसे मिलेगा पानी?

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. हालांकि विपक्ष द्वारा सदन में खेद प्रकट करने और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 6 विधायकों का निलंबन वापस लेने के फैसले से कुछ देर सदन की कार्यवाही चली. इस दौरान कई विधायकों ने अपने सवाल पूछे और सरकार की ओर से मंत्री ने जवाब भी दिया है. वहीं इस बीच निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को भी सदन में सवाल पूछने का मौका मिला. तो रविंद्र भाटी ने पश्चिमी राजस्थान में होने वाली पानी, बिजली की किल्लत पर सरकार से सवाल पूछे.

हालांकि रविंद्र भाटी ने सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे गतिरोध पर भी टिप्पणी की. भाटी ने कहा कि इन दोनों को गतिरोध खत्म करना चाहिए. क्योंकि इससे जनता का नुकसान है. वहीं गतिरोध खत्म हो तो हम जैसे निर्दलीय विधायकों को भी अपनी बात रख पाने का मौका मिल सकेगा.

पश्चिमी राजस्थान के लिए घोषणा जो होने चाहिए वह नहीं हुई

रविंद्र भाटी ने पहले सरकार को धन्यवाद दिया कि सरकार कई नए कार्यक्रम शुरु किये. गंगापुरम जीएसएस, राजराल रोड, मरुस्थल भागों के रोड के लिए 15 करोड़ साथ ही थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम शुरु किया इन सब के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. लेकिन रविंद्र भाटी ने आगे कहा कि कई सारी चीजें अभी भी छूट गई है. जिसमें पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी मांग रही है. पश्चिमी राजस्थान में ERCP की तर्ज पर WRCP की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है. पश्चिमी राजस्थान के विधायकों ने मांग रखी है. भाटी ने कहा जो घोषणा पश्चिमी राजस्थान के लिए होनी चाहिए थी वह नहीं हुई है. क्योंकि यह भाग काफी बड़ा है.

10 हैंडपंप और 5 ट्यूबेल से करीब 610 गांव को पानी असंभव

रविंद्र भाटी ने कहा गर्मी आने वाली है. पश्चिमी राजस्थान में पानी बहुत बड़ी समस्या है. गर्मी स्थिति और भी खराब होने वाली है. भाटी ने कहा मंत्री जी कहना चाहता हूं कि 10 हैंडपंप और 5 ट्यूबेल से करीब 610 गांव को पानी पहुंचाना तकरीबन असंभव है. मेरा निवेदन है कि थार के लिए विशेष योजना बनाई जानी चाहिए.

वर्तमान स्थिति में पश्चिमी भाग के किसानों को आज भी बिजली पूरी तरह से नहीं मिल रही है. 6 घंटे बिजली की बात की जा रही है लेकिन पश्चिमी राजस्थान जो काफी बिजली देती है, लेकिन उसी क्षेत्र को बिजली नहीं मिल पा रही है. यह दीया तले अंधेरा जैसा है. कृषि कनेक्शन की बात कर रहे हैं लेकिन 2016 से आज तक किसानों की फाइलें पेंडिंग पड़ी है उन्हें नया कनेक्शन नहीं मिला है. इसके लिए वहां काम करना जरूरी है. भाटी ने स्वास्थ्य का मुद्दा भी उठाया और बड़े क्षेत्र में काफी कम अस्पताल हैं.

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट ने भी खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- माफी मांग ले सदन चलाने को तैयार हैं, वरना हम भी यहीं हैं...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close