विज्ञापन

Rajasthan: "लोग अपनायत का चोला पहनकर राजनीति करने आएंगे", खेतसिंह हत्याकांड पर रविंद्र भाटी का बयान

Dangri Jaisalmer: आज सुबह मृतक खेतसिंह का शव उनके पैतृक गांव डांगरी पहुंचा. जैसे ही शव घर पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

Rajasthan: "लोग अपनायत का चोला पहनकर राजनीति करने आएंगे", खेतसिंह हत्याकांड पर रविंद्र भाटी का बयान
निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने नाम लिए बिना कांग्रेस नेता पर तंज कसा.

Ravindra bhati comment on khet singh dangri murder: खेतसिंह डांगरी हत्याकांड मामले में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस नेता हरीश चौधरी पर हमला भी बोला. भाटी ने नाम लिए बिना कहा कि लोग अपनायत का चोला पहनकर संवेदनाओं पर राजनीति करने आएंगे. साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि वो लोग लोगों को लड़ाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को किसी की नजर लग गई हैं. ना तो ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई है और भविष्य में होनी चाहिए. घटना में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.

"लाठियों से आवाज को दबा नहीं सकते"

रविंद्र सिंह भाटी ने पुलिस के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा, "पुलिस पैनिक क्रिएट कर रही है. प्रशासन की नाकामी भी नजर आई है. पुलिस ने लाठीचार्ज कर आम लोगों को परेशान किया, यह निंदनीय है. मुझे सूचना मिली कि कई लोगों को हिरासत लिया गया है. लाठियों से आमजन को आवाज को दबाया नहीं जा सकता."

प्रशासन की समझाइश के माने ग्रामीण

डांगरी गांव में खेत सिंह हत्याकांड के बाद उपजा विवाद खत्म हो गया है. प्रशासन से सहमति बनने के बाद मृतक का शव घर पहुंचा और नम आंखों से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई.

आक्रोशित लोगों ने किया आगजनी-पथराव

इससे पहले डांगरी गांव में तनाव का माहौल था. सर्व समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े थे. इस दौरान गांव में विरोध प्रदर्शन और धरना भी चला. हालात तब और बिगड़ गए जब कुछ आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घरों पर पथराव और आगजनी की.

यह भी पढ़ेंः डांगरी में खत्म हुआ गतिरोध, खेत सिंह का शव घर पहुंचा, हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close