Rajasthan Recruitment: राजस्थान में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती, मांगे गए आवेदन, जानें पूरी डिटेल

विद्या संबल योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन मांगे गए है.इस योजना के तहत आवासीय क्लास 9 से 12 में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के कोचिंग के लिए गेस्ट फैकल्टी रखी जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Vidya Sambal Yojana: सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा जयपुर ग्रामीण में संचालित राजकीय अंबेडकर छात्रावासों में कठिन विषयों (गणित, अंग्रेजी, विज्ञान) के लिए विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को अस्थायी गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के उप निदेशक कृष्णकांत सांखला ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विद्या संबल योजना के तहत आवासीय क्लास 9 से 12 में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के कोचिंग के लिए गेस्ट फैकल्टी रखी जाएगी.

अनुभवी रिटायर कर्मी होंगे गेस्ट फैकल्टी 

संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता और पात्रता रखने वाले अनुभवी सेवानिवृत कार्मिक और निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को प्रति घंटे की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत तुंगा, बस्सी, बांसखोह, जमवारामगढ़, नायला, चाकसू, कोटखावदा, फुलेरा, सांभरलेक, गोविन्दगढ़, उदयपुरिया, अमरसर, राडावास, मनोहरपुर, शाहपुरा और राजकीय सवित्री बाई फुले कन्या छात्रावास शाहपुरा के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 तक कर सकते हैं. जयपुर ग्रामीण के प्रत्येक छात्रावास के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा. 

Advertisement

यहां नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं आवेदन पत्र

आवेदन पत्र वर्तमान में संचालित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, सांभरलेक, गोविंदगढ़ और शाहपुरा, जिला- जयपुर ग्रामीण में प्रस्तुत किए जा सकते हैं. आवेदन पत्र उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जयपुर (ग्रामीण) से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही कार्यविधि और मानदेय के संबंध में अधिक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 5 हार्डकोर अपराधियों को कोर्ट ने किया दोष मुक्त, 13 साल पुराने मामले में आया फैसला 

कांग्रेस सचिव, संयुक्त सचिव की लिस्ट जारी; दिव्या मदेरणा, धीरज गुर्जर, दानिश अबरार को बड़ी जिम्मेवारी, राजस्थान में इन 3 नेताओं को कमान

Mona Agarwal Profile: पैरालंपिक मेडल विनर मोना अग्रवाल की कहानी; 2 बच्चों की मां, बैंक की नौकरी, पोलियो ने पांव रोके पर हौसला नहीं