Congress State Secretary List: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कई राज्यों में बड़ा बदलाव किया है. शुक्रवार शाम कांग्रेस ने कई राज्यों में सचिव और संयुक्त सचिव को नियुक्त किया है. इसमें राजस्थान के तीन नेताओं को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही प्रदेश में सचिव और संयुक्त सचिव के रूप में तीन अलग-अलग राज्यों के नेताओं को नियुक्त किया गया है.
राजस्थान के इन नेताओं को मौका
1. दिव्या मदेरणा (जम्मू कश्मीर) - ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा को जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है.
2. धीरज गुर्जर (यूपी) - जहाजपुर के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर को यूपी की जिम्मेदारी दी गई है.
3. दानिश अबरार (दिल्ली) - सवाई माधोपुर के पूर्व विधायक दानिश अबरार को दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है. ॉ
Hon'ble Congress President Shri @kharge has appointed the following party functionaries as AICC Secretaries/Joint Secretaries attached with the respective General Secretaries/In-charges with immediate effect. pic.twitter.com/sq1VjPGFUm
— Congress (@INCIndia) August 30, 2024
राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश सचिव-
1. चिरंजीव राव (विधायक, हरियाणा) - हरियाणा के विधायक चिरंजीव राव को राजस्थान का जिम्मा दिया गया है.
2. रुत्विक मकवाना (गुजरात) - रुत्विक गुजरात कांग्रेस के नेता है. पार्टी ने उन्हें राजस्थान में काम करने का मौका दिया है.
3. पूनम पासवान (बिहार) - बिहार की कांग्रेस नेता पूनम पासवान को भी राजस्थान में काम करना होगा.
8 ब्लॉक कमेटी को किया गया भंग
इसके अलावा राजस्थान कांग्रेस ने प्रदेश के 8 ब्लॉक की कमेटी को भंग कर दिया है. इसका आदेश राजस्थान कांग्रेस
अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हस्ताक्षर के बाद जारी किया गया है.