ATM से पैसे निकालने के नियम में बदलाव... बढ़ा चार्ज, 1 मई से लागू होते ही कटेगी आपकी जेब

आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया है. एक मई 2025 से मुफ्त लेनदेन सीमा खत्म होने के बाद प्रति लेनदेन 23 रुपये देने होंगे. वर्तमान में यह शुल्क 21 रुपये है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ATM से पैसे निकालने के नियम में बदलाव... बढ़ा चार्ज, 1 मई से लागू होते ही कटेगी आपकी जेब
प्रतीकात्मक तस्वीर

RBI Increase ATM Charge: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा की है. एक मई 2025 से ग्राहकों को मुफ्त लेनदेन सीमा खत्म होने के बाद प्रति लेनदेन 23 रुपये का भुगतान करना होगा. वर्तमान में यह शुल्क 21 रुपये प्रति लेनदेन है.

मुफ्त लेनदेन की सीमा

ग्राहक अपने बैंक की एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) कर सकते हैं. अन्य बैंकों के एटीएम के लिए महानगरों में तीन और अन्य स्थानों पर पांच मुफ्त लेनदेन की सुविधा है. मुफ्त लेनदेन सीमा खत्म होने के बाद ही बढ़ा हुआ शुल्क लागू होगा.

आरबीआई का परिपत्र

आरबीआई ने अपने परिपत्र में बताया कि ‘मुफ्त लेनदेन के अतिरिक्त ग्राहकों से प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये लिया जा सकता है. यह नियम ‘कैश रिसाइक्लर मशीन' पर भी लागू होगा, लेकिन नकद जमा लेनदेन पर नहीं.”

बैंकों को दिए निर्देश

आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे इस बढ़ोतरी को लागू करने के लिए सभी आवश्यक बदलाव करें. इस कदम का उद्देश्य एटीएम संचालन की लागत को कवर करना और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है. नए शुल्क के लागू होने से ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने पर अधिक खर्च करना पड़ेगा. इससे डिजिटल लेनदेन को अपनाने की संभावना बढ़ेगी. यह कदम बैंकिंग व्यवस्था को अधिक कुशल बनाने की दिशा में उठाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

राजकुमार रोत बोले- अंग्रेजों का कानून बदल रहे तो विमानन नियम 1937 को क्यों नहीं बदलते, चप्पल पहनने वाले कब करेंगे हवाई यात्रा

सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप

Advertisement

भरतपुर: महाराजा सूरजमल बृज विवि के कुलपति प्रो.रमेश चंद्र को राज्यपाल ने किया निलंबित, लगे कई गंभीर आरोप