SI Exam 2021: राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार के काम पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाया है. किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया कि राजस्थान इंटेलिजेंस ने सरकार को एक रिपोर्ट दी है जिसमें कहा गया है ''9 तारीख को जो राइजिंग राजस्थान समिट होगा, जिसमें प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, उसमें वो (किरोड़ी लाल मीणा) विघ्न डालेंगे''. किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किरोड़ी लाल मीणा का यह वीडियो मंगलवार, 3 दिसंबर की रात एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे कुछ छात्रों के घर पुलिस पहुंचने की घटना के बाद सामने आया है. मंत्री मीणा खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने पुलिस को काफी लताड़ा था.
इस वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा, '' ऐसी ही एक रिपोर्ट वाल्मीकि समाज के बार में भी की गई थी. वो लोग भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. वो विघ्न डालेंगे. ऐसी ही एक रिपोर्ट सरपंचों के बारे में भी दी गई. मेरे पास 200-250 सरपंच आये और उन्होंने मुझसे कहा कि एक साल हो गया है और वो मुख्यमंत्री से मिल नहीं पा रहे हैं, आप हमें CM से मिलवा दो. तब मैंने कहा था कि मैं मिलवाऊंगा. और इस पर एक इंटेलीजेंस रिपोर्ट भेजी गई कि किरोड़ी लाल राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालना चाहते हैं.''
किरोड़ी ने कहा, '' यह बड़ी शर्मनाक रिपोर्ट है, क्या मैं मंत्री रहते हुए मैं ऐसा कर सकता हूं? मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता, 50 साल से राजनीति में हूं. क्या मैं ऐसी बेवकूफी कर सकता हूं?''
फीडबैक गया है कि मैं हार के बाद फ़्रस्ट्रेशन में हूं - किरोड़ी
उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है यह रिपोर्ट एक 92 साल के NRI को इंसाफ़ दिलवाने की बात लेकर की गई हो, जिसको लेकर मैं ACB दफ्तर गया था, जहां उसकी ज़मीन के तीन प्रकरण दर्ज हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि, सरकार के पास फीडबैक गया है कि किरोड़ी लाल मीणा हार के बाद फ़्रस्ट्रेशन में हैं, लेकिन मैं हारा ज्यादा हूं जीता काम हूं लेकिन जनता की लड़ाई मज़बूती से लड़ रहा हूं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
देर रात छात्रों के घर पहुंचे किरोड़ी
दरअसल एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने की मांग कर रहे विकास बिधूड़ी और मंजू के घर देर रात महेश नगर थाना पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की. मामले की सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा गोपालपुरा पहुंच गए. पुलिस एक्शन से नाराज मंत्री की पुलिस से बहस भी हो गई और अधिकारी को फटकार लगाई. एसआई भर्ती-2021 (SI Recruitment Exam) रद्द करने की मांग के संबंध में 5 दिसंबर को विशाल प्रदर्शन की योजना तैयार की जा रही है.
छात्रों का आरोप है कि इस आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की. इसके पहले भी एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. तब भी किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे थे.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह बात किरोड़ी लाल मीणा मीडिया से कहीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.