RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज यानी शुक्रवार को सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों का सपना सच करने जा रही है. लंबे समय से अटकी तीन बड़ी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी बोर्ड के जरिए लिए गए इन फैसलों से न केवल भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी, बल्कि मेरिट में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का रास्ता भी साफ हो गया है.
इन तीन परीक्षाओं की सूचना की जारी
बता दें कि एक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RMSSB) की बेते गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया. जिसमें जमादार ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा,परिचालक (Conductor) परीक्षा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (4th Class Employee) भर्ती, के परिणामों को निकालने की घोषणा की है. उपरोक्त में से जमादार ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा बहुप्रतीक्षित प्रोविजनल आंसर की (Provisional Key) को हरी झंडी मिल गई है.अब अभ्यर्थी आधिकारिक उत्तरों के आधार पर अपने अंकों का मिलान कर सकेंगे.
बोर्ड ने मीटिंग में आज निम्नलिखित एजेंडा का अनुमोदन किया;
— Alok Raj (@alokrajRSSB) January 15, 2026
1. जमादार ग्रेड 2 परीक्षा की प्रोविजनल 🗝️
2. परिचालक परीक्षा प्री डीवी परिणाम
3. 4th class employee भर्ती प्री डीवी परिणाम।
मेरिट में सफल हुए सभी कैंडिडेट्स को बहुत बहुत बधाई!
Results 16 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड होंगे।
चेयरमैन आलोक राज ने दी ये जानकारी
कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया x प्लेटफार्म पर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती सहित 2 अन्य परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम को जारी करने का समर्थन कर दिया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड बैठक में निम्नलिखित परीक्षा के बारे में जानकारी देने की अपनी सहमति जताई है, जो इस प्रकार है:
1. जमादार ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा: इस परीक्षा की बहुप्रतीक्षित प्रोविजनल आंसर की (Provisional Key) को हरी झंडी मिल गई है. अब अभ्यर्थी आधिकारिक उत्तरों के आधार पर अपने अंकों का मिलान कर सकेंगे.
2. परिचालक (Conductor) परीक्षा: बोर्ड ने परिचालक भर्ती के प्री-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Pre-DV) परिणाम को भी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अगले चरण के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची साफ हो गई है.
3. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (4th Class Employee) भर्ती: सबसे बड़ी भर्ती मानी जाने वाली इस श्रेणी के लिए भी प्री-डीवी परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है.
कब और कहां देखें अपडेट?
बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, अनुमोदित किए गए ये सभी परिणाम और आंसर की 16 जनवरी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे के बाद अपलोड कर दिए जाएंगे, अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से या सीधे पीडीएफ डाउनलोड कर अपना नाम मेरिट सूची में चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें; जयपुर में 78वें सेना दिवस परेड का भव्य आयोजन, दुनिया ने देखी भारत की ताकत; देखें तस्वीरें