Rajasthan News: 78वां सेना दिवस आज देशभर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस ऐतिहासिक मौके पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय स्तर की सेना दिवस परेड का आयोजन किया गया. गुलाबी नगर की महल रोड पर हुई इस परेड ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

जयपुर में परेड का आयोजन जयपुर की ऐतिहासिक महल रोड पर किया गया.
सेना प्रमुख ने दिया सशक्त संदेश
परेड की सलामी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ली उन्होंने कहा कि बदलती दुनिया के साथ भारतीय सेना अपनी संरचना को मजबूत कर रही है. सेना अब सूचना के युद्ध में भी दुश्मनों से आगे है और हर चुनौती का डटकर जवाब दे रही है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 78वें सेना दिवस की राष्ट्रीय परेड का भव्य आयोजन हुआ.
शौर्य और बलिदान की झलक
इस वर्ष परेड की थीम भारतीय सेना शौर्य एवं बलिदान की परम्परा रही जयपुर की सड़कों पर टैंक मिसाइल और कदमताल करते जवान नजर आए. आसमान में हेलीकॉप्टरों की गर्जना ने माहौल को रोमांचक बना दिया.

गुलाबी नगर जयपुर पहली बार राष्ट्रीय स्तर की आर्मी डे परेड का गवाह बना.
टॉरनेडो ने बढ़ाया रोमांच
सेना के टॉरनेडो दस्ते ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. पूरी दुनिया ने पिंकसिटी से भारतीय सेना की ताकत और तकनीक का शानदार नजारा देखा.

भारतीय सेना बदलती दुनिया के साथ अपनी संरचना में बदलाव कर रही है.

इस वर्ष सेना दिवस परेड की थीम शौर्य एवं बलिदान की परम्परा रही.

परेड में टैंक मिसाइल और कदमताल करते जवानों ने सेना की ताकत दिखाई.

यह भी पढ़ें- जयपुर में दुनिया ने पहली बार देखी भारत की 'भैरव बटालियन', आधुनिक गियर और ड्रोन शक्ति से कांपा दुश्मन