विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान में भर्तियों के ऐलान के बाद प्रदर्शन की तैयारी, RPSC के नए अध्यक्ष की घोषणा का क्यों हो रहा विरोध?

RPSC नोटिफिकेशन जारी होने के बाद टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगारों ने प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए हैं. क्षेत्र के युवा 21 जुलाई को 'बेरोजगार रैली' निकालेंगे.

Rajasthan: राजस्थान में भर्तियों के ऐलान के बाद प्रदर्शन की तैयारी, RPSC के नए अध्यक्ष की घोषणा का क्यों हो रहा विरोध?
21 जुलाई की रैली का पोस्टर विमोचन करते युवा

RPSC Notification 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के नए अध्यक्ष के कार्यकाल का पहला भर्ती विज्ञापन जारी हो गया है. आरपीएससी ने गुरुवार (17 जुलाई) को 5 अलग-अलग विभागों में 12,121 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए हैं. लेकिन इसे लेकर अब कई जगह विरोध की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. विरोध भर्ती को लेकर नहीं है, बल्कि भर्ती विज्ञापन में आवंटित पदों के संबंध में हैं. अनुसूचित जनजाति क्षेत्र (टीएसपी) में इस बात को लेकर विरोध किया जा रहा है कि भर्ती के संबंध में जारी विज्ञप्ति में हर बार की तरह क्षेत्र के युवाओं के साथ अन्याय किया गया है.

विरोध का तर्क दिया गया है कि भर्ती में टीएसपी पदों का वर्गीकरण ठीक ढंग से नहीं किया गया है. थर्ड ग्रेड संस्कृत विभाग ओर सैकंड ग्रेड में तो टीएसपी क्षेत्र के लिए एक भी पद आवंटित नहीं किया गया है. अब टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगार 21 जुलाई को बेरोजगार रैली निकालेंगे.

टीएसपी कोटे का नहीं रखा गया ध्यान- यूनियन

दरअसल, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र" (Tribal Sub Plan Area) में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और पाली जिले शामिल हैं. राजस्थान बेरोजगार यूनियन (TSP) अध्यक्ष गुरमीत चरपोटा के मुताबिक, "जब भी पदों का आवंटन होता है तो उसे टीएसपी के लिए अलग से आवंटित किया जाता है. पहले हर भर्ती में 9.41 फीसदी पद टीएसपी के लिए होते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 फीसदी के करीब कर दिया गया है." यूनियन का कहना है कि नई भर्तियों में टीएसपी कोटे का ध्यान नहीं रखा गया.

अब जानिए नई भर्ती में TSP के लिए कितने पद आरक्षित

  • वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में सामाजिक विषय में नॉन Tsp में 401 पद दिए गए, जबकि अनुसूचित क्षेत्र में एक भी पद नहीं है. हिंदी में 1 हजार 52 में से सिर्फ 47 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं, जबकि 157 पद दिए जाने चाहिए थे.
  • तृतीय श्रेणी संस्कृत विभाग अध्यापक भर्ती- 0 पद
  • लेवल 1 सामान्य शिक्षा- 449 में से अनुसूचित क्षेत्र में मात्र 27 पद
  • प्राथमिक अध्यापक भर्ती में 5000 पद में से टीएसपी में 500
  • एसआई भर्ती में TSP में 25 पद

इन विभागों में निकली भर्तियां

  • सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) – 281 पद
  • पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 1100 पद
  • उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग - ग्रुप-1) – 1015 पद
  • प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) – 3225 पद
  • वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) – 6500 पद

यह भी पढ़ेंः RPSC में बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी, विभिन्न पदों पर 12 हजार से ज्यादा भर्तियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close