RSSB New Guideline For Entrance Tests: प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक पहल की जा रही है. जिससे लगातार कई भर्ती परीक्षाओं में दस्तावेजों को लेकर सामने आ रहे फर्जीवाड़े पर नकेल कसी जा सके. इसी लिए यह पहल की गई है. इसके जरिए बोर्ड भर्ती परीक्षाओं को और पारदर्शी बना सकेगा. जिससे भविष्य में कोई फर्जीवाड़ा न हो.
क्या करने होगा
इस पहले के तहत अब अभ्यर्थियों को किसी भी परीक्षा के लिए एप्लाई करते समय ही अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. इसके साथ ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के दौरान भी अभ्यर्थियों को पोर्टल पर डिग्रियां, प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसे लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी एक विस्तृत गाइडलाइन भी जारी कर दी है.
वे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) किया हुआ है और दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं. पोर्टल पर लॉग किसी भी भर्ती में आवेदन करे ने के दौरान वह जैसे ही फार्म भरेंगे उससे पहले पेज ऑटोमैटिक उन्हें सिस्टम OTR के डॉक्यूमेंट डिटेल पेज पर ले जाएगा. जहां अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता और उसके लिए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर सकेंगे.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Photo Credit: NDTV
डिजिलॉकर से भी कर सकते है डॉक्यूमेंट अपलोड
इसके साथ ही अभ्यर्थी मैनुअल और डिजिलॉकर के जरिए भी अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं. जो भर्ती आवेदन पेज पर ही यह ऑप्शन आएगा। डिजिलॉकर को एक्सेस करने के बाद स्वतः ही परमिशन देते ही सभी दस्तावेज वहां से फेच हो जाएंगे. यदि इसके बाद भी कुछ डॉक्यूमेंट छूट जाते हैं तो अभ्यर्थी उसे मैनुअल भर पाएंगे.
अभी योग्यता पूरी नहीं हुई तो ये है नियम
यदि कोई अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता में अपीयरिंग विकल्प का चयन करता है, तो उसे साक्ष्य के रूप में पिछले वर्ष की मार्कशीट पेश करनी होगी। यदि फॉर्म भरने तक कोई रिजल्ट नहीं आया है और उसने संबंधित पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया है तो प्रवेश फीस की रसीद जमा करानी होगी। यदि अभी प्रवेश भी नहीं लिया है तो अभ्यर्थी को नोटेरी से सत्यापित एक शपथ पत्र देना होगा कि वह परीक्षा से पूर्व पात्र शैक्षणिक योग्यता हासिल कर लेगा.
इसके साथ ही अस्पष्ट या टेढ़े-मेढ़े, वाटरमार्क और ऑनलाईन वेब टूल का इस्तेमाल कर एडिट किए गये, अस्पष्ट दस्तावेज मान्य नहीं किए जाएंगे. ऐसे अभ्यर्थी को अपात्र/डिबार भी घोषित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: VIP ट्रेड घोटाले में पुलिस का एक्शन, कस्टडी में मास्टरमाइंड, अब सुलझेगी ठगी के करोड़ों रुपयों की गुत्थी