RSSB VDO Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा हाल ही में ली गई ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जबकि अभ्यर्थी अपना नाम इस लिंक https://t.co/JPXgE3OGGT के माध्यम से सूची में देख सकते हैं. बता दें ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 में जनरल कैटेगर की कटऑफ 83 प्रतिशत रही.
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 में 850 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. भर्ती परीक्षा आयोजन 2 नवंबर 2025 को हुआ था. भर्ती परीक्षा में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
कैसे देखें रिजल्ट
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 के अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को होमपेज पर कैंडिडेट कॉर्नर सेक्शन पर जाकर रिजल्ट सेक्शन में अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
आलोक राज ने बताया अब आगे क्या होगा
बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि बोर्ड ने रिजल्ट की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखा है. लिखित परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्मीदवार अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे. उनके डॉक्यूमेंट सही होने पर उन्हें मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर विभाग को फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट भेजी जाएगी.
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 कटऑफ मार्क्स
- सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ 166.5399, सामान्य महिला के लिए 161.0145
- एससी पुरुष 151.8478, महिला 144.6558
- एसटी पुरुष 148.0978, महिला 144.1123
- ओबीसी पुरूष 164.7464, महिला 157.9891
- ईडबल्यूएस पुरुष 161.5399, महिला 158.4058
यह भी पढ़ेंः कौन है मधुलिका यादव? RJS परीक्षा में आई पहली रैंक... देखें 44 सफल कैंडिडेट की पूरी लिस्ट