विज्ञापन

'अरावली बचाओ' मुहिम की देशभर में चर्चा, सैंड आर्ट पर आर्टिस्ट ने खास तरीके से दिया संदेश

Save Aravali: केंद्र सरकार द्वारा अरावली पर्वतमाला की नई वैज्ञानिक परिभाषा प्रस्तावित की गई है. इसके तहत केवल 100 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ियों को ही अरावली माना जाएगा.

'अरावली बचाओ' मुहिम की देशभर में चर्चा, सैंड आर्ट पर आर्टिस्ट ने खास तरीके से दिया संदेश

Aravali hills: 'अरावली बचाओ' (Save Aravali) मुहिम की चर्चा अब राजस्थान ही नहीं, बल्कि देशभर में हो रही है. सड़क पर मांग उठाए जाने से लेकर सोशल मीडिया तक, यह मुद्दा छाया हुआ है. तीर्थ नगरी पुष्कर के रेतीले धोरों पर भी इसकी झलक दिखी. अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने सैंड आर्ट के माध्यम से अरावली पर्वतमाला के संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने करीब 100 टन से अधिक बालू से कलात्मक रचना के जरिए संदेश दिया. इस विशाल आकृति में अरावली को राजस्थान की लाइफलाइन के रुप में बताया. 

सरकार तक चिंता पहुंचाने का प्रयास- आर्टिस्ट

कलाकार ने इस अनोखी प्रस्तुति के जरिए आमजन का ध्यान अरावली के लगातार हो रहे क्षरण की ओर आकर्षित किया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक इस सैंड आर्ट को देखने पहुंचे. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदेश से भी जुड़े. अजय रावत ने कहा कि  कलाकार के अनुसार यह सैंड आर्ट जन-जागरूकता के साथ सरकार तक चिंता पहुंचाने का शांतिपूर्ण प्रयास है.

'अरावली' की नई परिभाषा पर विरोध तेज

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा अरावली पर्वतमाला की नई वैज्ञानिक परिभाषा प्रस्तावित की गई है. इसके तहत केवल 100 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ियों को ही अरावली माना जाएगा. इसका विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि यदि यह मानदंड लागू हुआ तो अरावली का बड़ा हिस्सा संरक्षण से बाहर हो जाएगा. इससे खनन और निर्माण गतिविधियों का रास्ता खुल सकता है. इसका असर भूजल स्तर, जलवायु संतुलन और जैव विविधता पर गंभीर रूप से पड़ेगा. इसे लेकर ही विरोध तेज हो गया है.

यह भी पढ़ेंः चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी की आवाज नहीं सुन पाएंगे पर्यटक, मंत्री बोले- एक्सपर्ट नहीं मिल रहे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close