विज्ञापन

Rajasthan: JJM की वजह से ख़राब हुईं सड़कों की मरम्मत के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष का सदन से वॉकआउट 

Jal Jeevan Mission: संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष केवल बहाने बना रहा है और बिना किसी ठोस मुद्दे के हंगामा कर रहा है.

Rajasthan: JJM की वजह से ख़राब हुईं सड़कों की मरम्मत के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष का सदन से वॉकआउट 
राजस्थान विधानसभा में ज़ोरदार हंगामा हुआ

Rajasthan Assembly Session 2025: राजस्थान विधानसभा में जल जीवन मिशन (JJM) योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की, लेकिन असंतोष जताते हुए अंततः सदन से वॉकआउट कर दिया.

विधायक हाकम अली ने सवाल उठाया कि JJM योजना के तहत पाइपलाइन डालने से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी संबंधित फर्म की होती है, परंतु ठेकेदारों ने यह काम किसी और को सौंप दिया है, जिससे सड़कें जस की तस बनी हुई हैं. इस पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने जवाब दिया कि अगर सदस्य यह बताएं कि कहां सही काम नहीं हुआ है, तो वहां उचित कार्रवाई की जाएगी.

'शिकायत आखिर किससे की जाए?'

हाकम अली ने सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कहा कि जब सड़कें खराब हो गई हैं, तो इसकी शिकायत आखिर किससे की जाए? इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि पहले संबंधित अधिकारियों को सूचना दें, और यदि वे भी कार्रवाई न करें तो सीधे मुझे बताएं, मैं कार्रवाई करूंगा. हालांकि, विधायक इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया.

विपक्ष केवल बहाने बना रहा है-जोगाराम 

इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया. इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष केवल बहाने बना रहा है और बिना किसी ठोस मुद्दे के हंगामा कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए JJM घोटालों को उजागर किया जा रहा है, जिससे कांग्रेस परेशान है. इस बयान के बाद कांग्रेस विधायकों ने नाराजगी जताई और सदन से वॉकआउट कर दिया.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close