विज्ञापन

NDTV Exclusive: 'पायलट अब गुजरी बात, गहलोत की कपाल क्रिया होनी बाकी', भाजपा नेता के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत

Rajasthan Politics: राजस्थान में चल रहीं उपचुनाव की तैयारियों के बीच शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल टोंक दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने NDTV राजस्थान से खास बातचीत में कई बड़े बयान दिए.

NDTV Exclusive: 'पायलट अब गुजरी बात, गहलोत की कपाल क्रिया होनी बाकी', भाजपा नेता के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत
राधामोहन दास अग्रवाल और मदन राठौड़.

Rajasthan News: राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Rajasthan Bypolls) के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश करने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और राजस्थान प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) शुक्रवार को टोंक (Tonk) आए. इस दौरान उन्होंने NDTV राजस्थान से खास बातचीत में सचिन पायलट (Sachin Polit) को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे प्रदेश की सियासत गरमा तय माना जा रहा है.

सवाल-1: राजस्थान की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी कितनी तैयार है?

जवाब: अभी हम इन पर विचार ही नहीं कर रहे हैं. अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. मैं बच्चों का डॉक्टर हूं. समय से पहले जो बच्चा पैदा हो जाते हैं, उन्हें प्री मैच्योर कहते हैं. उनके सर्वाइव करने में बड़ी परेशानी आती है. समय आने दीजिए. हम मैच्योर बच्चा पैदा करेंगे. स्वस्थ और आकर्षक बच्चा पैदा करेंगे. सारी देवली-उनियारा की माएं उसके साथ खड़ी होंगी. इस समय हम सदस्यता अभियान को लेकर चल रहे हैं. हमने प्रदेशभर में बैठक की है और अब हम विधानसभाओं में जा रहे हैं. 2014 और 2019 से ज्यादा सदस्य हम इस बार बनाएंगे. संगठन क्या है और संगठन की विचारधारा क्या है? इन सब पर समीक्षा की जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

सवाल-2: सचिन पायलट बीजेपी के लिए कितनी बड़ी चुनौती हैं?

जवाब: सचिन पायलट कोई चुनौती नहीं हैं. कभी रहा होगा, मगर सचिन पायलट का जमाना अब वह खत्म हो चुका है. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. राजस्थान की जनता के दिलों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है. सचिन पायलट सिर्फ स्पेंट फोर्स है. इतना ही है कि अशोक गहलोत जा चुके हैं और उनका कपाल क्रिया होना बाकी है. इन चुनावों में उनकी राजनीतिक कपाल क्रिया हो जाएगी.

सवाल-3: भिवाड़ी में आतंकवादी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया. आप इस बारे में क्या कहेंगे?

जवाब: यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है. बड़ी ताकतें आज अंतराष्ट्रीय इशारों पर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ षड्यंत्र करने में लगी हैं. अभी आप कल की घटना देख लीजिए. नेशनल कांफ्रेंस ने कल अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें वह कहते हैं कि हम 1953 के पहले की कश्मीर की व्यवस्था स्थापित करेंगे, जिसमें एक प्रधानमंत्री होता था, एक अपना कानून होता था, अपना ध्वज होता था. आज वह कहते हैं कि हम धारा 370 हटाएंगे. कांग्रेस पार्टी आज उनके घुटनों पर झुकी हुई है. आज कांग्रेस पार्टी एक-दो सीटें जीतने के लिए आतंकवादियों का समर्थन करती है.

Latest and Breaking News on NDTV

सवाल-4: राहुल गांधी को अकबरवादी नाम क्यों दिया?

जवाब: राहुल गांधी के सभी काम ऐसे ही हैं, जिनकी वजह से राजस्थान की धरती पर उनके लिए अकबर का नाम लिया जा सकता है. राजस्थान ने अकबर के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है. अकबर जैसा हिंदू विरोधी कोई नहीं था. इसीलिए मैंने उन्हें यह नाम दिया.

सवाल-5: क्या राहुल गांधी हिंदू विरोधी हैं?

जवाब: हिंदू विरोधी तो राहुल गांधी के खून में है. उनके नाना, दादा, नेहरू, हिन्दू विरोधी थे. इंदिरा गांधी हिंदू विरोधी थीं. राहुल गांधी ने हिंदू सिख दंगे करवाकर एक बड़ी समस्या पैदा कर दी है. राहुल गांधी का पूरा इतिहास सामने आ चुका है. इनका परिवार देश का एकमात्र ऐसा तथा कथित हिन्दू परिवार है, जिसमें राखी नहीं बंधवाई जाती. उनके तो नस-नस में हिन्दू विरोध है. वह कहते हैं- जो अपने आप को हिन्दू कहता है वह हिंसक होता है. झूठ बोलता है. उनके डीएनए और उनकी आत्मा में हिन्दू विरोध है. इसीलिए वह नेशनल कांफ्रेंस के साथ बैठकर भारत के विनाश की रचनाएं रच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- 'मारो-मारो, कोई पुलिस बुलाओ..', भिवाड़ी की ज्वेलरी शॉप में डकैती, बाहर खड़े होकर REEL बनाते रहे लोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
 CM भजनलाल शर्मा के विदेश जाने के खिलाफ किसने की अदलात में याचिका दायर? कांग्रेस भी उठा रही सवाल  
NDTV Exclusive: 'पायलट अब गुजरी बात, गहलोत की कपाल क्रिया होनी बाकी', भाजपा नेता के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत
Neemrana Highway King Hotel  20 rounds of firing, 5 crore rupees were demanded as ransom
Next Article
बदमाश ने होटल मैनेजर के हाथ में पर्ची थमाकर की 20 राउंड फायरिंग, जानें पर्ची में क्या लिखा था? 
Close