
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2024) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी. पायलट ने कहा, 'दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस (Congress) और सहयोगी दल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
'सीएम बदलकर भाजपा ने हार स्वीकारी'
हरियाणा में कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाए जाने के बाद पायलट ने कहा, 'हरियाणा में 10 साल से भाजपा की सरकार है. लेकिन आखिरी समय पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बदलकर अपनी हार को स्वीकार किया है. इस वक्त जो माहौल हरियाणा में बना है, उसे लेकर मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि हरियाणा की जनता ऐतिहासिक बहुमत के साथ कांग्रेस को जीत दिलाएगी, जिससे फिर वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.'
'जम्मू-कश्मीर में कई साजिशें रची गईं'
टोंक विधायक ने आगे कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हमारा गठबंधन है. पिछले कुछ वर्षों में कई राजनीतिक साजिशें रची गईं हैं. लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और मुझे विश्वास है कि कांग्रेस और सहयोगी दल वहां सरकार बनाएंगे. इंडिया गठबंधन का राष्ट्रीय गठबंधन लगातार आगे बढ़ रहा है. हमने हरियाणा से भी कम्यूनिस्ट पार्टी को एक सीट दी है. यह इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलना जानती है.'
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan: On the upcoming assembly elections in Haryana and J&K, Congress leader Sachin Pilot says, "... In both the assemblies, Congress and allied parties will form the government with a huge majority. BJP was in power in Haryana for the last 10 years and at… pic.twitter.com/adnDFWPIde
— ANI (@ANI) September 13, 2024
वन नेशन-वन इलेक्शन लागू क्यों नहीं हुआ?
पायलट ने कहा, 'कुछ समय बाद झारखंड और महाराष्ट्र में भी चुनाव होने हैं. मुझे इस बात का आश्चर्य है कि वो वन नेशन-वन इलेक्शन का दावा करने वाले दल-पार्टी-सरकार आज वो माहौल नहीं बना पा रहे हैं, जहां निर्वाचन आयोग 4 राज्यों में एक साथ चुनाव करवा सके. राजस्थान में उपचुनाव होने बाकी हैं. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने बाकी हैं. अभी घोषणा हुई है. लेकिन कहीं न कहीं, बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है.'
'राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने से बैकफुट पर सरकार'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'इससे एक बात स्पष्ट है कि राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद सरकार बैकफुट पर है. एजेंडा विपक्ष तय कर रहा है. बहुमत का घमंड जो उन पर 10 साल तक हावी रहा, वो जनता ने 4 जून को उतार दिया. इस तारीख के बाद नई सच्चाई और असलीयत देश के सामने आई है. राहुल गांधी आज जिस अंदाज में सरकार की जवाबदेही तय कर रहे हैं, वो भी बदले हुए माहौल को दर्शाता है. जिन राज्यों में मैं दौरे करता हूं, मैं वहां एक बदलाव देखता हूं. अब राजनीति बदल रही है. सब लोग दुखी परेशान हैं. मैं पूछता हूं कि राजस्थान के लोगों ने क्या गलती की थी कि बजट में उनको कुछ नहीं मिला. सिर्फ गलती जनता ने की कि 11 सीट भाजपा को हरवा दी. इसका इन्होंने बदला लिया है. इस तरह का भेदभाव लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.'
'सरकार में आपसी तालमेल ठीक नहीं है'पायलट ने आगे कहा, 'आज प्रदेश सरकार कौन चला रहा है कुछ समझ नहीं आता. एक नेता कुछ कहता है तो दूसरा नेता कुछ और. इस सरकार में आपसी तालमेल ही नहीं है. इस वजह से बेतुके बयान सामने आ रहे हैं. प्रदेश के हालातों से जनता परेशान हो रही है. आए दिन कानून व्यवस्था बिगड़ती है. मगर सरकार को इससे कोई वास्ता तक नहीं है. आज राजस्थान के हर जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. लेकिन कानून का शिकंजा कसने के बजाय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करती है.'
'RPSC को भंग किया जा सकता है'इस मौके पर पायलट ने आरपीएससी भंग करने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, 'अगर सरकार की इच्छा शक्ति हो तो राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग किया जा सकता है. चुनाव से पहले तो वे बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे. लेकिन जब आरपीएससी भंग की करने की बात आती है तो हर कोई किनारा कर रहा है. आरपीएससी से लोगों का अब विश्वास नहीं रहा.' आपको बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें:- मदन दिलावर की कांग्रेस को दो टूक, 'इनकी क्या औकात, चोरी की बाइक पर आए थे 'युवराज''